मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया विटारा ब्रेजा का स्पोर्ट्स लिमिटेड एडिशन
संशोधित: मई 28, 2019 12:31 pm | भानु | मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
मारुति ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी विटारा ब्रेजा का स्पोर्ट्स लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। ब्रेजा के इस लिमिटेड एडिशन को स्पोर्टी इंटीरियर और बोल्ड डिजाइन के साथ पेश किया गया है। यह एक कॉस्मैटिक पैकेज है जिसमें ग्राहक स्टैंडर्ड प्राइस से मात्र 29,990 रुपये अतिरिक्त खर्च कर अपनी विटारा ब्रेजा को स्पोर्ट्स लिमिटेड एडिशन में तब्दील कर सकते हैं।
इस पैकेज के तहत कंपनी ग्राहकों को एसेसरीज़ की काफी सारी वैरायटी की पेशकश कर रही है। इनमें बॉडी ग्राफिक्स, लैदर स्टीयरिंंग व्हील कवर, क्रोम फ्रंट ग्रिल गार्निश, ट्विन कलर डोर सिल गार्ड, साइड स्किड प्लेट और 'येलो मसल फिनिश' सीट कवर दिए हैं। मारुति ब्रेजा का लिमिटेड एडिशन सभी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। वर्तमान में इस सब-4 मीटर एसयूवी की प्राइस 7.67 लाख रुपये है, जो कि 10.64 लाख रुपये (एक्सशोरूम दिल्ली) तक जाती है। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति विटारा ब्रेजा ने मात्र 3 साल में ही ग्राहकों के दिल में एक खास जगह बना ली है। वर्तमान में ब्रेज़ा की बिक्री अपने सेगमेंट में सबसे अधिक है।
यह भी पढ़ें: जानें इस मई मारुति विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और फोर्ड ईकोस्पोर्ट पर कितना चल रहा है वेटिंग पीरियड