मारूति सुजुकी S क्राॅस की माइक्रोसाइट शुरू
संशोधित: जून 26, 2015 04:11 pm | raunak | मारुति एस-क्रॉस 2017-2020
- 11 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुजुकी की अपकमिंग प्रिमियम क्रोसोवर ‘S क्राॅस’ को पसंद करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है कि कंपनी ने S क्राॅस की माइक्रोसाइट को लाइव कर दिया गया है और अब इच्छुक लोग इस क्रोसोवर के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मारूति सुजुकी S क्राॅस को आइफा अवाॅर्ड (IIFA) में शोकेस किया गया था, जिसका प्रसारण जुलाई के पहले सप्ताह में कलर्स टीवी पर होगा। इसे देखते हुए आने वाले कुछ सप्ताह में S क्राॅस के लाॅन्चिंग की संभावनाएं जताई जा रही है।
मारूति सुजु़की S क्राॅस की माइक्रोसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें।
मारूति सुजुकी ने 2007 में स्विफ्ट के 1.3 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन से अपनी शुरूआत की थी और अब देश में फिएट 1.6 लीटर मल्टीजेट इंजन के साथ फिर से लौट रही है। माइक्रोसाइट में भी कार में एक पावरफुल इंजन होने की बात बताई गई है। S क्राॅस में फिएट सोर्स 1.6 लीटर मल्टीजेट इंजन लगा है। वहीं, 1.6 लीटर DDiS इंजन बेज़ के साथ S क्राॅस को कई बार स्पाईड इमेज में कैद भी किया जा चुका है। सुजु़की के यूके बेस्ड S क्राॅस माॅडल में भी यही पावरट्रेन लगी है जो 118.4bhp पावर के साथ 320Nm टाॅर्क जेनरेट करता है। इस मोटर में 6-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए हैं। अपने सेग्मेंट में मारूति की यह प्रिमियम क्रोसोवर रेनो डस्टर, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, निसान टेरेनो तथा टोयोटा एटियोज क्राॅस जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful