मारूति लाई फ्री समर चेकअप कैंप
प्रकाशित: अप्रैल 11, 2018 11:33 am । raunak । मारुति डिजायर 2017-2020
- 23 Views
- Write a कमेंट
अगर आपके पास मारूति की कार है तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। बिक्री के बाद ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से मारूति सुज़ुकी एक फ्री समर चेकअप कैंप लेकर आई है। यह समर चेकअप कैंप 10 अप्रैल से शुरू हो गया है जो 25 अप्रैल 2018 तक चलेगा। आप अपने नजदीकी मारूति डीलरशिप पर जाकर इस चेकअप कैंप का फायदा ले सकते हैं।
इस समर चेकअप कैंप में गाड़ियों की कहां तक फ्री जांच होगी, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी हैं। लेकिन ये संकेत दिए हैं कि इस में एसी, टायर, बैटरी, ऑयल और कूलंट की जांच होगी।
इस सर्विस कैंप में उन लोगों को भी फायदा होगा जो अपनी मारूति कार की सर्विस लोकल मैकेनिक से करवाते हैं। फ्री सर्विस कैंप के तहत वे कंपनी के ऑथोराइज्ड वर्कशॉप पर कार की जांच करवाकर बेहतर रिजल्ट हासिल करेंगे। मारूति के अलावा हाल ही में हुंडई ने भी समर सर्विस कैंप की घोषणा की है।
यह भी पढें :