• English
  • Login / Register

2018 होंडा अमेज़ से जुड़ी नई जानकारियां आईं सामने

प्रकाशित: अप्रैल 09, 2018 02:35 pm । raunakहोंडा अमेज 2016-2021

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Honda Amaze 2018

होंडा ने दूसरी जनरेशन की अमेज़ से जुड़ी नई जानकारियां साझा की है। नई अमेज़ को मई 2018 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे होंडा डीलरशिप पर 21 हजार रूपए में बुक किया जा सकता है। इसका मुकाबला मारूति डिजायर, फॉक्सवेगन एमियो, हुंडई एक्सेंट, टाटा टिगॉर और फोर्ड एस्पायर से होगा।

Honda Amaze 2018

होंडा के अनुसार नई अमेज़ कंपनी की दूसरी कार होगी, जिस में डिजिपैड इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा। 2018 अमेज़ में 7 इंच डिजिपैड 2.0 टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। इस में ट्रैफिक की जानकारी देने वाला फीचर, वाई-फाई कनेक्टिविटी और एचडीएमआई इनपुट भी दिया जा सकता है। यही सिस्टम नई होंडा सिविक और सीआर-वी में भी मिलेगा। अभी यह सिस्टम अकॉर्ड हाइब्रिड में दिया गया है।

New Honda Amaze 2018: More Details Emerge

होंडा ने घोषणा की है कि नई अमेज़ में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, पैडल शिफ्टर्स के साथ आएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में होंडा सिटी और जैज़ वाला 7-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है। सेगमेंट में नई होंडा अमेज़ दूसरी कार होगी, जिसके पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। सेगमेंट में अभी मारूति डिजायर इकलौती कार है जिसके पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों के साथ एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

होंडा अमेज 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience