• English
  • Login / Register

मारुति सुजुकी एक्सएल6 लॉन्च, कीमत 9.80 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: अगस्त 21, 2019 06:43 pm | सोनू | मारुति एक्सएल6 2019-2022

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

मारुति सुजुकी की प्रीमियम एमपीवी एक्सएल6 भारत में लॉन्च हो गई है। यह दो वेरिएंट ज़ेटा और अल्फा में उपलब्ध है। इसकी कीमत 9.80 लाख रुपये से 11.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसे नेक्सा आउटलेट के जरिये बेचा जाएगा। 

वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

 

ज़ेटा

अल्फा

एमटी

9.80 लाख रुपये

10.36 लाख रुपये

एटी

10.90 लाख रुपये

11.46 लाख रुपये

मारुति एक्सएल6 को अर्टिगा एमपीवी पर तैयार किया गया है। अर्टिगा 7-सीटर एमपीवी है, जबकि एक्सएल6 को 6-सीटर लेआउट में पेश किया गया है। कार के बाहरी डिजाइन की बात करें तो इस में ऑटो एलईडी हैडलाइट, डे-टाइम रनिंग लाइटें और एलईडी फॉग लैंप जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके आगे वाले हिस्से को थोड़ा ऊंचा रखा गया है, जो इसे दमदार बनाता है। केबिन का लेआउट अर्टिगा जैसा है। इसकी सेकेंड रो में दो कैप्टेन सीटें दी गई हैं, जो इसे अर्टिगा से अलग बनाती है। इसके केबिन में ड्यूल-टोन कलर दिया गया है, वहीं सीटों पर लैदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है जो इस में प्रीमियम अहसास लाती है। 

साइज

 

एक्सएल6

अर्टिगा

अंतर

लंबाई

4445 मिलीमीटर

4395 मिलीमीटर

50 मिलीमीटर

चौड़ाई

1775 मिलीमीटर

1735 मिलीमीटर

40 मिलीमीटर

ऊंचाई

1700 मिलीमीटर

1690 मिलीमीटर

10 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2740 मिलीमीटर

2740 मिलीमीटर

--

मारुति एक्सएल6 केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इस में बीएस6 मानकों पर तैयार किया हुआ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ दिया गया है। इसकी पावर 105 पीएस और टॉर्क 138 एनएम है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।  

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, हिल होल्ड (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट में), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसका मुकाबला महिन्द्रा मराज़ो और रेनो लॉजी से होगा।

यह भी पढें : मारुति अर्टिगा बीएस6 लॉन्च, कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति एक्सएल6 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
P
pulu baruah
Jul 11, 2020, 8:33:59 PM

Fuel mileage 19.7 kmpl but it shows 10.7 kmpl actually in average feul consumption meter . Running only 7000 kms. Pl answer my query.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience