• English
  • Login / Register

व्हील हब में खराबी, मारूति ने वापस बुलाई 21,494 डिजायर

प्रकाशित: दिसंबर 12, 2017 11:58 am । khan mohd.मारुति डिजायर 2017-2020

  • 17 Views
  • 1 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

Old Maruti Swift Dzire

मारूति सुज़ुकी ने डिजायर की 21,494 यूनिटों को वापस मंगवाने (रिकॉल) की घोषणा की है। कंपनी के मुताबिक इन कारों के रियर व्हील हब में गड़बड़ी का पता चला है। ये सभी कारें 23 फरवरी 2017 से 10 जुलाई 2017 के बीच बनी हैं।

Old Maruti Swift Dzire

मारूति सुज़ुकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राहक अपनी कार के चेसिस नंबर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर डालकर पता लगा सकते हैं कि उनकी कार इस खराबी से प्रभावित है या नहीं। अगर किसी ग्राहक की कार 23 फरवरी 2017 से 10 जुलाई 2017 के बीच बनी है तो वो अपने नजदीकी मारूति सुज़ुकी डीलरशिप पर जाकर इस समस्या को फ्री में सही करवा सकता है।

डिजायर को कंपनी ने इस साल मई की शुरूआत में लॉन्च किया था। आकर्षक डिजायन और एडवांस फीचर की बदौलत इसे ग्राहकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया। महज छह महीने में इस कार ने एक लाख बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया था। पिछले तीन महीनों से यह सेल्स चार्ट में टॉप पर बनी हुई है। इसके पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 22 किमी प्रति लीटर और डीज़ल वेरिएंट का माइलेज 28.4 किमी प्रति लीटर है।

यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी मारूति सियाज़ फेसलिफ्ट

Old Maruti Swift Dzire

मारूति सुज़ुकी ने डिजायर की 21,494 यूनिटों को वापस मंगवाने (रिकॉल) की घोषणा की है। कंपनी के मुताबिक इन कारों के रियर व्हील हब में गड़बड़ी का पता चला है। ये सभी कारें 23 फरवरी 2017 से 10 जुलाई 2017 के बीच बनी हैं।

Old Maruti Swift Dzire

मारूति सुज़ुकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राहक अपनी कार के चेसिस नंबर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर डालकर पता लगा सकते हैं कि उनकी कार इस खराबी से प्रभावित है या नहीं। अगर किसी ग्राहक की कार 23 फरवरी 2017 से 10 जुलाई 2017 के बीच बनी है तो वो अपने नजदीकी मारूति सुज़ुकी डीलरशिप पर जाकर इस समस्या को फ्री में सही करवा सकता है।

डिजायर को कंपनी ने इस साल मई की शुरूआत में लॉन्च किया था। आकर्षक डिजायन और एडवांस फीचर की बदौलत इसे ग्राहकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया। महज छह महीने में इस कार ने एक लाख बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया था। पिछले तीन महीनों से यह सेल्स चार्ट में टॉप पर बनी हुई है। इसके पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 22 किमी प्रति लीटर और डीज़ल वेरिएंट का माइलेज 28.4 किमी प्रति लीटर है।

यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी मारूति सियाज़ फेसलिफ्ट

Old Maruti Swift Dzire

मारूति सुज़ुकी ने डिजायर की 21,494 यूनिटों को वापस मंगवाने (रिकॉल) की घोषणा की है। कंपनी के मुताबिक इन कारों के रियर व्हील हब में गड़बड़ी का पता चला है। ये सभी कारें 23 फरवरी 2017 से 10 जुलाई 2017 के बीच बनी हैं।

Old Maruti Swift Dzire

मारूति सुज़ुकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राहक अपनी कार के चेसिस नंबर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर डालकर पता लगा सकते हैं कि उनकी कार इस खराबी से प्रभावित है या नहीं। अगर किसी ग्राहक की कार 23 फरवरी 2017 से 10 जुलाई 2017 के बीच बनी है तो वो अपने नजदीकी मारूति सुज़ुकी डीलरशिप पर जाकर इस समस्या को फ्री में सही करवा सकता है।

डिजायर को कंपनी ने इस साल मई की शुरूआत में लॉन्च किया था। आकर्षक डिजायन और एडवांस फीचर की बदौलत इसे ग्राहकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया। महज छह महीने में इस कार ने एक लाख बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया था। पिछले तीन महीनों से यह सेल्स चार्ट में टॉप पर बनी हुई है। इसके पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 22 किमी प्रति लीटर और डीज़ल वेरिएंट का माइलेज 28.4 किमी प्रति लीटर है।

यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी मारूति सियाज़ फेसलिफ्ट

Old Maruti Swift Dzire

मारूति सुज़ुकी ने डिजायर की 21,494 यूनिटों को वापस मंगवाने (रिकॉल) की घोषणा की है। कंपनी के मुताबिक इन कारों के रियर व्हील हब में गड़बड़ी का पता चला है। ये सभी कारें 23 फरवरी 2017 से 10 जुलाई 2017 के बीच बनी हैं।

Old Maruti Swift Dzire

मारूति सुज़ुकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राहक अपनी कार के चेसिस नंबर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर डालकर पता लगा सकते हैं कि उनकी कार इस खराबी से प्रभावित है या नहीं। अगर किसी ग्राहक की कार 23 फरवरी 2017 से 10 जुलाई 2017 के बीच बनी है तो वो अपने नजदीकी मारूति सुज़ुकी डीलरशिप पर जाकर इस समस्या को फ्री में सही करवा सकता है।

डिजायर को कंपनी ने इस साल मई की शुरूआत में लॉन्च किया था। आकर्षक डिजायन और एडवांस फीचर की बदौलत इसे ग्राहकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया। महज छह महीने में इस कार ने एक लाख बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया था। पिछले तीन महीनों से यह सेल्स चार्ट में टॉप पर बनी हुई है। इसके पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 22 किमी प्रति लीटर और डीज़ल वेरिएंट का माइलेज 28.4 किमी प्रति लीटर है।

यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी मारूति सियाज़ फेसलिफ्ट

was this article helpful ?

मारुति डिजायर 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience