• English
  • Login / Register

मारूति सेलेरियो से कितनी अलग है सेलेरियो एक्स, जानिये यहां...

प्रकाशित: दिसंबर 04, 2017 12:17 pm । raunakमारुति सेलेरियो 2017-2021

  • 37 Views
  • 1 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

Maruti Suzuki Celerio vs CelerioX

मारूति सुज़ुकी ने हाल ही में सेलेरियो के क्रॉसओवर वर्जन सेलेरियो एक्स को भारत में लॉन्च किया है, इसकी कीमत 4.57 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। रेग्यूलर मॉडल की तुलना में सेलेरियो एक्स 8,000 रूपए महंगी है। यहां हमने कई मोर्चों पर सेलेरियो एक्स की तुलना मौजूदा मॉडल से की है, तो रेग्यूलर सेलेरियो से कितनी आगे और अलग है सलेरियो एक्स जानेंगे यहां...

डिजायन और फीचर

  • सेलेरियो एक्स पेपरिका ऑरेंज और कैफिन ब्राउन कलर में उपलब्ध है।
  • एक्सटीरियर और इंटीरियर में डार्क थीम का इस्तेमाल हुआ है।
  • बॉडी के चारों ओर क्लेडिंग और रूफ रेल्स दी गई है। कद-काठी में यह रेग्यूलर सेलेरियो से बड़ी है।

Maruti Suzuki Celerio vs CelerioX

  • आगे की तरफ ग्लोसी ब्लैक फिनिशिंग वाले नए फॉग लैंप्स दिए गए हैं जो सेलेरियो एक्स को रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं।
  • साइड में रेग्यूलर मॉडल वाले अलॉय व्हील, ग्लोसी ब्लैक फिनिशिंग के साथ दिए गए हैं। बाहरी शीशों, डोर हैंडल और बी पिलर पर भी ब्लैक फिनिशिंग दी गई है।

Maruti Suzuki Celerio vs CelerioX

  • सेलेरियो एक्स में पीछे की तरफ फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट और रिफ्लेक्टर दिए गए हैं, वहीं रेल्यूलर सेलेरियो में क्लेडिंग दी गई है।

Maruti Suzuki Celerio vs CelerioX

  • सेलेरियो के केबिन में ब्लैक और बैज़ कलर का कोम्बिनेशन रखा गया है, वहीं सेलेरियो एक्स का केबिन ऑल ब्लैक लेआउट में है। सीट अपहोल्स्ट्री पर ऑरेंज कलर के हाइलाइटर दिए गए हैं।

Maruti Suzuki Celerio vs CelerioX
कद-काठी

  सेलेरियो एक्स सेलेरियो
लंबाई 3715 एमएम 3695 एमएम
चौड़ाई 1635 एमएम 1600 एमएम
ऊंचाई 1565 एमएम 1560 एमएम
व्हीलबेस 2425 एमएम 2425 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 165 एमएम 165 एमएम

कीमत

5-स्पीड मैनुअल

वेरिएंट सेलेरियो एक्स सेलेरियो अंतर
वीएक्सआई 4.57 लाख रूपए 4.49 लाख रूपए 8,000 रूपए
वीएक्सआई (ओ) 4.72 लाख रूपए 4.64 लाख रूपए 8,000 रूपए
जेडएक्सआई 4.82 लाख रूपए 4.74 लाख रूपए 8,000 रूपए
जेडएक्सआई (ओ) 5.30 लाख रूपए 5.22 लाख रूपए 8,000 रूपए

5-स्पीड एएमटी

वेरिएंट सेलेरियो एक्स सेलेरियो अंतर
वीएक्सआई 5 लाख रूपए 4.92 लाख रूपए 8,000 रूपए
वीएक्सआई (ओ) 5.15 लाख रूपए 5.07 लाख रूपए 8,000 रूपए
जेडएक्सआई 5.25 लाख रूपए 5.17 लाख रूपए 8,000 रूपए
जेडएक्सआई (ओ) 5.42 लाख रूपए 5.34 लाख रूपए 8,000 रूपए

सेलेरियो एक्स वीएक्सआई वेरिएंट से उपलब्ध है, इसलिए मारूति सेलेरियो के बेस वेरिएंट एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) को हमने तुलना में शामिल नहीं किया है।

इंजन और परफॉर्मेंस

  • इंजन क्षमता: 1.0 लीटर के10बी
  • पावर: 68 पीएस
  • टॉर्क: 90 एनएम
  • गियरबॉक्स: 5-स्पीड मैनुअल/एएमटी

यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी मारूति सियाज़ फेसलिफ्ट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति सेलेरियो 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience