• English
  • Login / Register

अब मारूति सुजु़की आॅल्टो 800 और के-10 में मिलेगा ड्राइवर साइड एयरबैग

संशोधित: जनवरी 14, 2016 07:20 pm | sumit | मारुति ऑल्टो 800 2016-2019

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Suzuki Announces Driver Airbag for Alto Series

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजु़की ने अपनी सबसे ज्यादा बिने वाली हैचबैक आॅल्टो को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने ऐलान किया है कि अब से आॅल्टो 800 और के-10 के सभी वेरिएंट में ड्राइवर साइड एयरबैग को ऑप्शनल फीचर के तौर पर शामिल किया जाएगा।

इन दिनों कंपनी सेफ्टी फीचर को लेकर काफी गंभीर नज़र आ रही है। हाल ही में लॉन्च की गई एस क्राॅस और बलेनो में भी कंपनी ने डुअल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर्स को सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर रखा है। इसके अलावा सियाज़, अर्टिगा, डिज़ायर, वैगनआर और सेलेरियो में भी इन सेफ्टी फीचर को ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

मारूति सुजु़की के एक्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आरएस कल्सी ने कहा, 'ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने आॅल्टो के सभी वेरिएंट में ड्राइवर साइड एयरबैग को ऑप्शनल फीचर के तौर पर शामिल करने का फैसला किया है।'

इसके अलावा अब से आॅल्टो के सभी वेरिएंट में बाई ओर ओआरवीएम भी लगा होगा। गौरतलब है कि मारूति सुजु़की आॅल्टो पिछले 10 साल से कंपनी की बेस्ट सेलर कार बनी हुई है। इस कार को इसकी परफॉरमेंस और बेहतरीन माइलेज के लिए जाना जाता है। इस बात का अंदाज़ा इसी बात के लगाया जा सकता है कि अब तक भारत में मारूति सुजु़की आॅल्टो की 29 लाख यूनिट की बिक्री हो चुकी है।

वेरिएंट और कीमतों की जानकारी नीचे दी गई हैं।

माॅडल वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
मारूति आॅल्टो 800  स्टैण्डर्ड (ओ) 2,62,313 रूपए
मारूति आॅल्टो 800 एलएक्स (ओ) 2,98,844 रूपए
मारूति आॅल्टो 800 एलएक्सआई (ओ)  3,21,365 रूपए
मारूति आॅल्टो 800 एलएक्सआई सीएनजी (ओ) 3,78,420 रूपए
मारूति आॅल्टो के-10   एलएक्सआई (ओ) 3,45,844 रूपए
मारूति आॅल्टो के-10  वीएक्सआई एजीएस (ओ) 4,11,609 रूपए
मारूति आॅल्टो के-10  एलएक्सआई सीएनजी (ओ) 4,08,162 रूपए

Maruti Suzuki Announces Driver Airbag for Alto Series

यह भी पढ़ें

डिज़ायर का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च, कीमत 8.39 लाख रूपए

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ऑल्टो 800 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience