मारुति 2030 तक चार इलेक्ट्रिक कारें करेगी लॉन्च, ई विटारा आएगी सबसे पहले
चार इलेक्ट्रिक कारों में से मारुति ई विटारा को सबसे पहले मार्च में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि इनमें से एक कार एंट्री-लेवल ईवी हो सकती है जिसे आने वाले वर्षों में लॉन्च किया जा सकता है
मारुति सुजुकी ने वित्तीय वर्ष 2025 और वित्तीय वर्ष 2030 के बीच ‘मिड टर्म मैनेजमेंट प्लान' में भारत के लिए अपने फ्यूचर प्लान साझा किए हैं। मारुति की योजना 2030 तक चार नई इलेक्ट्रिक कारें उतारने की है। इन 4 मॉडल्स में से मारुति ई विटारा कंपनी की भारत में लॉन्च होने वाली पहली कार होगी और फिर आने वाले वर्षों में बाकी तीन कारों को उतारा जाएगा।
ई विटारा : पहली मारुति इलेक्ट्रिक कार
मारुति ई विटारा कंपनी की भारत आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। हालांकि, मारुति ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की वेरिएंट डिटेल फिलहाल साझा नहीं की है, लेकिन लीक हुई जानकारी के अनुसार यह गाड़ी तीन वेरिएंट : डेल्टा, जेटा और अल्फा में लॉन्च हो सकती है। मारुति की इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में रग्ड स्टेंस के साथ वाय-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स, ग्लॉस ब्लैक ग्रिल और हेडलाइट, फॉग लाइट्स के साथ दमदार बंपर, फ्लेयर्ड व्हील आर्क के साथ 18-इंच अलॉय व्हील्स, सी-पिलर माउंटेड डोर हैंडल्स और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई है जिससे इसे बोल्ड और मॉडर्न लुक मिलेगा।
ई विटारा कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन : 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडबल्यूएच दिए गए हैं जिसके जरिए यह 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी। यह गाड़ी 7 किलोवाट एसी चार्जिंग और 70 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
केबिन के अंदर इसमें मिनिमल डैशबोर्ड के साथ ड्यूल डिस्प्ले : 10.25-इंच टचस्क्रीन और 10.1-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 10-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और फिक्सड ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग्स और मारुति की पहली लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है।
अन्य ईवी से जुड़ी जानकारी
ई विटारा के अलावा मारुति तीन नई इलेक्ट्रिक कार 2030 तक लॉन्च करेगी। इनमें से एक एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार हो सकती है जिसका मुकाबला टाटा टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी से रहेगा। मारुति का बाकी दो इलेक्ट्रिक कार के बॉडी-टाइप और सेगमेंट की जानकारी साझा करनी बाकी है।
मारुति के फ्यूचर प्लान
नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने के अलावा कंपनी अपनी वार्षिक उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 4 मिलियन यूनिट प्रति वर्ष करने की भी योजना बना रही है।
ई विटारा के बारे में आपके क्या विचार हैं और आप ईवी के रूप में मारुति के कौनसे मॉडल देखना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में बताएं।