मारुति इनविक्टो एमपीवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 24.79 लाख रुपये से शुरू
यह भारत में मारुति की सबसे महंगी कार है जो केवल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन में मिलती है
मारुति इनविक्टो एमपीवी कार भारत में लॉन्च हो गई है। इसे टोयोटा-मारुति पार्टनरशिप के तहत उतारा गया है। यह टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का रिबैज वर्जन है, जिसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं। इसकी कीमत 24.79 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह दो वेरिएंट्सः जेटा प्लस और अल्फा प्लस में उपलब्ध है, जिनकी वेरिएंट वाइज प्राइस इस प्रकार हैः
वेरिएंट |
कीमत |
जेटा+ 7-सीटर |
24.79 लाख रुपये |
जेटा+ 8-सीटर |
24.84 लाख रुपये |
अल्फा+ 7-सीटर |
28.42 लाख रुपये |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है।
अल्फा प्लस और जेटा प्लस वेरिएंट की प्राइस में 3.63 लाख रुपये का अंतर है।
क्या मिलेगा इसमें खास?
इसमें इनोवा हाईक्रॉस वाले फीचर दिए गए हैं और इस एमपीवी के साथ कुछ फीचर पहली बार मारुति कार में मिले हैं। कंफर्ट के लिए इसमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी सेटिंग, और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट शामिल है। इनविक्टो कार में पैनोरमिक सनरूफ, 7-इंच टीएफटी एमआईडी के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
इसका इंटीरियर लेआउट टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जैसा ही है, हालांकि बदलाव के तौर पर इसमें ब्राउन की जगह ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है।
अच्छे खासे सेफ्टी फीचर से लैस
मारुति सुजुकी इनविक्टो में 6 एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडीएएस फीचर नहीं दिया गया है जो इनोवा हाईक्रॉस में मिलता है।
नई हाईब्रिड पावरट्रेन
मारुति की पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार ग्रैंड विटारा है जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इनविक्टो में 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसका कुल पावर आउटपुट 186पीएस और 206एनएम है। इसमें ई-सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर है।
इनोवा हाईक्रॉस में नॉन-हाइब्रिड 2-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है, जिसका ऑप्शन इनविक्टो कार में नहीं दिया गया है।
कंपेरिजन
मारुति इनविक्टो का मुकाबला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से है। वहीं इसे किया कैरेंस, टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी 700 और हुंडई अल्कजार से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकता है।