• English
  • Login / Register

टोयोटा हाइराइडर Vs मारुति ग्रैंड विटारा : तस्वीरों के जरिए जानिए इन दोनों कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों में कितना है फर्क

संशोधित: जुलाई 21, 2022 04:37 pm | स्तुति | मारुति ग्रैंड विटारा

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

maruti grand vitara vs toyota hyryder

मारुति ने ग्रैंड विटारा से भारत में पर्दा उठा दिया है। इस कार को सितंबर 2022 तक लॉन्च किया जाएगा। मारुति करीब एक दशक बाद इस नाम से फिर से कोई कार उतारने जा रही है और इस बार यह स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी।  

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये टोयोटा हाइराइडर का ही सुजुकी बैजिंग वाला वर्जन है, जिसे मारुति-टोयोटा पार्टनरशिप के तहत तैयार किया गया है। यह दोनों कारें एक ही प्लेटफार्म पर बेस्ड हैं और इनमें एक जैसे पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं। इन दोनों एसयूवी कारों के अंतर के बारे में जानने से पहले नज़र डालते हैं इनकी समानताओं पर। 

हाइराइडर और ग्रैंड विटारा में दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जो इस प्रकार हैं :-

स्पेसिफिकेशन 

1.5-लीटर 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड  

1.5- -लीटर 4-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड 

पावर

116 पीएस (संयुक्त)

103 पीएस

टॉर्क 

122 एनएम (इंजन) 141 एनएम (मोटर) 

137  एनएम

ट्रांसमिशन 

ई-सीवीटी 

5-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड एटी

ड्राइवट्रेन

फोर-व्हील-ड्राइव

फोर-व्हील-ड्राइव/ ऑल-व्हील-ड्राइव (केवल एमटी के साथ)  

maruti grand vitara vs toyota hyryder

इन दोनों कारों में केवल एक जैसी पावरट्रेन ही नहीं मिलती है बल्कि इनके टॉप वेरिएंट में एक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। मारुति और टोयोटा की इन कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों में ऑटो हेडलैंप के साथ फुल एलईडी लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, लिमिटेड रिमोट ऑपरेशन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रेन-सेंसिंग वाइपर, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और हिल डिसेंट/होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर में क्या है अंतर, जानिए इन 10 फोटोज़ के जरिए:

एक्सटीरियर

फ्रंट प्रोफाइल

maruti grand vitara vs toyota hyryder
maruti grand vitara vs toyota hyryder

इन दोनों ही एसयूवी कारों की फ्रंट प्रोफाइल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह एक दूसरे से अलग लगती है। फ्रंट पर दी गई ग्रिल और बंपर से इनके अलग-अलग ब्रांड की पहचान होती है। जहां ग्रैंड विटारा में चौड़ी ग्रिल लगी हुई है, वहीं हाइराइडर में स्पोर्टी एयर डैम मिलते हैं। टोयोटा ने अपनी एसयूवी कार के फ्रंट में पतली ग्रिल और फॉक्स कार्बन फाइबर फिनिश दी है जो इसे एकदम स्पोर्टी लुक देती है। इन दोनों ही गाड़ियों में डार्क सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।

एलईडी हेडलैंप और डीआरएल्स 

maruti grand vitara vs toyota hyryder
maruti grand vitara vs toyota hyryder
 

ग्रैंड विटारा और हाइराइडर दोनों ही कारों में हेडलैंप्स को बंपर पर पोज़िशन किया गया है और इनमें फॉग लैंप मौजूद नहीं हैं।  ग्रैंड विटारा में स्क्वायर शेप की डिज़ाइन वाले एलईडी हेडलैंप मिलते हैं, जबकि हाइराइडर में ज्यादा एंग्युलर डिज़ाइन वाले हेडलैंप दिए गए हैं। इन कारों में दिए गए हेडलैंप्स की स्टाइल आपको एक जैसी लग सकती है, मगर इनमें दी गई डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल्स) एक दूसरे से काफी अलग है।

मारुति ने ग्रैंड विटारा में नई 3-एलिमेंट नेक्सा डीआरएल डिज़ाइन अपनाई है जिसे सबसे पहले फेसलिफ्ट बलेनो में देखा गया था। इसमें लगी डीआरएल्स टर्न इंडिकेटर का भी काम करती हैं, जबकि टोयोटा हाइराइडर में ग्रिल पर पतली स्प्लिट डीआरएल लाइटिंग सिग्नेचर दिया गया है।

साइड प्रोफाइल 

maruti grand vitara vs toyota hyryder
maruti grand vitara vs toyota hyryder
 

दोनों ही हाइब्रिड एसयूवी की साइड प्रोफाइल स्क्वायर व्हील आर्क, उठी हुई विंडो लाइन विंडो लाइन, ब्लैक पिलर और फ्लैट रूफलाइन जैसे डिज़ाइन एलिमेंट के चलते एक दूसरे से मिलती-जुलती लगती है।

व्हील्स 

maruti grand vitara vs toyota hyryder
maruti grand vitara vs toyota hyryder
 

राइडिंग के लिए ग्रैंड विटारा और हाइराइडर में 17-इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। हालांकि, इनकी डिज़ाइन एक दूसरे से अलग है।

रियर प्रोफाइल  

 

maruti grand vitara vs toyota hyryder
maruti grand vitara vs toyota hyryder

इन दोनों ही एसयूवी कारों की रियर प्रोफाइल पर कई अलग तरह के विज़ुअल एलिमेंट मिलते हैं, लेकिन यह एलिमेंट्स एक दूसरे से इतने ज्यादा यूनीक भी नहीं लगते हैं। ग्रैंड विटारा में थ्री-एलिमेंट एलईडी टेललैंप दिए गए हैं जिसे पतली लाइट स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है। वहीं, हाइराइडर में शार्प टेललैंप को बड़ी क्रोम स्ट्रिप बार से कनेक्ट किया गया है।

maruti grand vitara vs toyota hyryder
maruti grand vitara vs toyota hyryder
 

इसके अलावा इनकी रियर प्रोफाइल एक दूसरे से काफी हद तक मिलती जुलती लगती है। यह दोनों ही कारें रियर बंपर, स्किड प्लेट और रियर बंपर के दोनों साइड पर वर्टिकल पोज़िशन किए गए रिवर्स/टर्न इंडिकेटर जैसे एलिमेंट एक दूसरे से साझा करती है।

कलर ऑप्शंस 

maruti grand vitara vs toyota hyryder 

ग्रैंड विटारा कार 9 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी जिनमें छह मोनोटोन और तीन ड्यूल-टोन ऑप्शंस शामिल होंगे। इसमें मिलने वाले कलर ऑप्शंस इस प्रकार होंगे :-

  • नेक्सा ब्लू 
  • आर्कटिक व्हाइट 
  • स्प्लेंडिड सिल्वर 
  • ग्रेंडियोर ग्रे 
  • चेस्टनट ब्राउन 
  • ओप्युलेन्ट रेड 
  • ब्लैक रूफ के साथ आर्कटिक व्हाइट 
  • ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर 
  • ब्लैक रूफ के साथ ओप्युलेन्ट रेड 

वहीं, हाइराइडर सात मोनोटोन और चार ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस शामिल होंगे।  इसकी कलर लिस्ट कुछ इस प्रकार होगी:-

 maruti grand vitara vs toyota hyryder

  • कैफे व्हाइट 
  • गेमिंग ग्रे 
  • एंटाइसिंग सिल्वर 
  • स्पोर्टिन रेड 
  • मिडनाइट ब्लैक 
  • केव ब्लैक
  • स्पीडी बू 
  • ब्लैक रूफ के साथ स्पोर्टिंग रेड
  • ब्लैक रूफ के साथ एंटाइसिंग सिल्वर
  • ब्लैक रूफ के साथ स्पीडी ब्लू 
  • ब्लैक रूफ के साथ कैफे व्हाइट 

इंटीरियर

maruti grand vitara vs toyota hyryder
maruti grand vitara vs toyota hyryder

ग्रैंड विटारा और हाइराइडर का केबिन एक दूसरे से एकदम मिलता-जुलता लगता है। इन दोनों ही कारों के केबिन में एकमात्र अंतर इंटीरियर कलर शेड का देखने को मिलता है। ग्रैंड विटारा के माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट के केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और बौर्डिओक्स (मैरून) शेड मिलता है, जबकि हाइराइडर के माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट के इंटीरियर में ऑल-ब्लैक कलर थीम दी गई है।

ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट के केबिन में ऑल-ब्लैक कलर थीम के साथ शैम्पेन गोल्ड एक्सेंट्स मिलते हैं, वहीं हाइराइडर के इस वेरिएंट में ड्यूल-टोन ब्लैक और ब्राउन कलर थीम दी गई है। इन दोनों ही एसयूवी कारों का डैशबोर्ड लेआउट, एसी वेंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल एक दूसरे से मिलता जुलता है।

लॉन्च डेट

भारत में मारुति ग्रैंड विटारा को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा, वहीं टोयोटा हाइराइडर को भी इसी समय उतारा जा सकता है।  इन दोनों ही एसयूवी कारों की प्राइस 9.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इन स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड एसयूवी कारों का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience