• English
  • Login / Register

मारुति ग्रैंड विटारा ने 2 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा किया पार

प्रकाशित: जुलाई 29, 2024 05:25 pm । सोनूमारुति ग्रैंड विटारा

  • 456 Views
  • Write a कमेंट

ग्रैंड विटारा की एक लाख यूनिट पहले साल में बिक गई थी और अतिरिक्त एक लाख यूनिट बिकने में महज 10 महीने लगे

Maruti Grand Vitara Crosses 2 Lakh Sales Milestone

  • मारुति ग्रैंड विटारा को सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था।

  • यह आंकड़ा पार करने में इसे करीब दो साल लगे हैं।

  • इसके स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड व सीएनजी वेरिएंट्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

  • इसमें 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • इसकी कीमत 10.99 लाख रुपये से 20.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

मारुति ग्रैंड विटारा को सितंबर 2022 में भारत में कंपनी की पहली स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड कार के रूप में लॉन्च किया गया था। अब ग्रैंड विटारा ने 2 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है और यह मुकाम इसने लॉन्च के महज दो साल में हासिल किया है। मारुति ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की एक लाख यूनिट एक साल में बेच दी थी और अतिरिक्त एक लाख यूनिट बिकने में महज 10 महीने लगे। मारुति के अनुसार ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और सीएनजी वेरिएंट्स को ग्राहक सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

मारुति ग्रैंड विटाराः ओवरव्यू

Maruti Grand Vitara Review

मारुति ने ग्रैंड विटारा को टोयोटा के साथ पार्टनरशिप के तहत उतारा है और इसे कंपनी के नेक्सा लाइनअप में एस-क्रॉस से रिप्लेस किया गया है। ग्रैंड विटारा 6 वेरिएंट्सः सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा प्लस, अल्फा, और अल्फा प्लस में उपलब्ध है।

फीचर और सेफ्टी

Maruti Grand Vitara Review

मारुति की कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा तीन इंजन ऑप्शन: 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड (103पीएस), 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड (116पीएस) और 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी (87.83पीएस/121.5एनएम) में उपलब्ध है। इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में तीन ड्राइविंग मोड: पेट्रोल, हाइब्रिड और प्योर ईवी दिए गए हैं। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटामेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ केवल ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। सीएनजी मॉडल में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। 

प्राइस और कंपेरिजन

Maruti Grand Vitara Review

मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.99 लाख रुपये से 20.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और एमजी एस्टर से है।

यह भी देखेंः मारुति ग्रैंड विटारा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience