• English
  • Login / Register

मारुति फ्रॉन्क्स vs मारुति ग्रैंड विटारा: दोनों कारों के बीच इन 5 बड़े अंतरों पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: जून 28, 2024 04:46 pm । भानुमारुति ग्रैंड विटारा

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

Maruti Grand Vitara vs Maruti Fronx : 5 Key differences

यदि आप मारुति नेक्सा और एक एसयूवी जैसी प्रोफाइल वाली कार लेना चाहतें हैं तो आपके पास दो ऑप्शंस मौजूद हैं जिनमें फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर और इससे एक उपर के सेगमेंट वाली कार ग्रैंड विटारा शामिल है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे उन 5 चीजों के बारे में जो ग्रैंड विटारा में तो आपको मिल जाएगी लेकिन फ्रॉन्क्स में नहीं मिलेगी। ऐसे में सवाल ये उठता है ​क्या वाकई ग्रैंड विटारा पर अपग्रेड करना रहेगा आपके लिए वाजिब? इस सवाल का जवाब आपको मिलेगा आगे 

बड़ी और स्पेशियस कार है ग्रैंड विटारा

मॉडल

मारुति फ्रॉन्क्स

मारुति ग्रैंड विटारा

लंबाई

3995  मिलीमीटर

4345  मिलीमीटर

चौड़ाई

1765  मिलीमीटर

1795  मिलीमीटर

उंचाई

1550  मिलीमीटर

1645  मिलीमीटर

व्हीलबेस

2520  मिलीमीटर

2600  मिलीमीटर

स्पेस के मोर्चे पर फ्रॉन्क्स के मुकाबले ग्रैंड विटारा ज्यादा स्पेशियस है क्योंकि ये साइज में बड़ी है। फ्रॉन्क्स के मुकाबले ये 350 मिलीमीटर लंबी,30 मिलीमीटर चौड़ी और 95 मिलीमीटर उंची है। साइज बड़ा होने से ग्रैंड विटारा की रियर सीट पर पैसेंजर्स को ज्यादा स्पेस मिलता है और इसे एक अच्छी रोड प्रजेंस भी मिलती है। 

प्रीमियम केबिन

Maruti Fronx Cabin

अपना बजट बढ़ाकर फ्रॉन्क्स के मुकाबले ग्रैंड विटारा लेकर ना केवल आपको अच्छी रोड प्रजेंस वाली कार मिल रही है बल्कि आपको प्रीमियम केबिन का भी फायदा मिलता है। फ्रॉन्क्स के मुकाबले ग्रैंड विटारा में लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है जिससे केबिन में एक आलीशान एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा इसके केबिन में सॉफ्ट टच पैडिंग भी दी गई है जिससे इसके केबिन को अपमार्केट लुक मिलता है। 

ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन

ग्रैंड विटारा में ऑल व्हील ड्राइव का भी ऑप्शन दिया गया है मगर ये चीज केवल इसके अल्फा वेरिएंट में ही दी गई है। इसमें 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है जो कि मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। ग्रैंड विटारा में ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन होने से आप रफ सड़कों पर आराम से कार ड्राइव कर सकते हैं। 

स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी

Maruti Grand Vitara Review
Maruti Fronx Engine

मारुति की इन दोनों कारों में ​दिए गए पावरट्रेन का स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

 

मारुति फ्रॉन्क्स

मारुति ग्रैंड विटारा

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1लीटर टर्बो पेट्रोल/

1.5-लीटर पेट्रोल (माइल्ड-हाइब्रिड)

1.5-लीटर पेट्रोल (स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड)

पावर

90 पीएस

100 पीएस

103 पीएस

116 पीएस 

  टॉर्क

113 एनएम

148 एनएम

137 एनएम

141 एनएम 

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

ई-सीवीटी

क्लेम्ड माइलेज

21.7 किलोमीटर प्रति लीटर, 22.8 किलोमीटर प्रति लीटर

21.5 किलोमीटर प्रति लीटर, 20 किलोमीटर प्रति लीटर

21.11 किलोमीटर प्रति लीटर (मैनुअल), 20.58 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑटोमैटिक), 19.38 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑल व्हील ड्राइव मैनुअल)/

27.97 किलोमीटर प्रति लीटर

फ्रॉन्क्स के कंपेरिजन में ग्रैंड विटारा में ज्यादा पावरफुल इंजन ऑप्शस दिए गए हैं जिनमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है जिसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप के ऑप्शंस दिए गए हैं। स्ट्रान्ग हाइब्रिड सेटअप के तहत इसमें इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कार को 100 किलोमीटर तक प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर ड्राइव करने में मदद करती है जिससे अच्छा माइलेज भी मिलता है। ग्रैंड विटारा का क्लेम्ड माइलेज फिगर 28 किलोमीटर प्रति लीटर है जो कि फ्रॉन्क्स के माइलेज से ज्यादा है। 

ज्यादा फीचर्स 

दोनों कारों में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक हेड-अप डिस्प्ले, रियर वेंट के साथ ऑटोमैटिक एसी, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि ग्रैंड विटारा में कुछ एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं जिनमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। 

Maruti Fronx Touchscreen Infotainment System

सेफ्टी के लिए दोनों कारों में छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं ग्रैंड विटारा में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है जो कि फ्रॉन्क्स में मौजूद नहीं है। 

कीमत 

मारुति फ्रॉन्क्स

मारुति ग्रैंड विटारा

7.51 लाख रुपये  से लेकर 13.04 लाख रुपये

10.99 लाख रुपये  से लेकर  20.09 लाख रुपये

ग्रैंड विटारा के मुकाबले फ्रॉन्क्स का बेस वेरिएंट 3.48 लाख रुपये सस्ता है। यहां तक कि फ्रॉन्क्स के मुकाबले ग्रैंड विटारा का टॉप वेरिएंट 7 लाख रुपये महंगा है। हालांकि ज्यादा कीमत के बदले आपको ऑल व्हील ड्राइव,हाइब्रिड पावरट्रेन और पैनोरमिक सनरूफ,7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे यूनीक फीचर्स भी मिल रहे हैं। तो क्या आपको भी ग्रैंड विटारा की ज्यादा कीमत लगी वाजिब? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience