मारुति फ्रॉन्क्स vs मारुति ग्रैंड विटारा: दोनों कारों के बीच इन 5 बड़े अंतरों पर डालिए एक नजर
प्रकाशित: जून 28, 2024 04:46 pm । भानु । मारुति ग्रैंड विटारा
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
यदि आप मारुति नेक्सा और एक एसयूवी जैसी प्रोफाइल वाली कार लेना चाहतें हैं तो आपके पास दो ऑप्शंस मौजूद हैं जिनमें फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर और इससे एक उपर के सेगमेंट वाली कार ग्रैंड विटारा शामिल है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे उन 5 चीजों के बारे में जो ग्रैंड विटारा में तो आपको मिल जाएगी लेकिन फ्रॉन्क्स में नहीं मिलेगी। ऐसे में सवाल ये उठता है क्या वाकई ग्रैंड विटारा पर अपग्रेड करना रहेगा आपके लिए वाजिब? इस सवाल का जवाब आपको मिलेगा आगे
बड़ी और स्पेशियस कार है ग्रैंड विटारा
मॉडल |
मारुति फ्रॉन्क्स |
मारुति ग्रैंड विटारा |
लंबाई |
3995 मिलीमीटर |
4345 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1765 मिलीमीटर |
1795 मिलीमीटर |
उंचाई |
1550 मिलीमीटर |
1645 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2520 मिलीमीटर |
2600 मिलीमीटर |
स्पेस के मोर्चे पर फ्रॉन्क्स के मुकाबले ग्रैंड विटारा ज्यादा स्पेशियस है क्योंकि ये साइज में बड़ी है। फ्रॉन्क्स के मुकाबले ये 350 मिलीमीटर लंबी,30 मिलीमीटर चौड़ी और 95 मिलीमीटर उंची है। साइज बड़ा होने से ग्रैंड विटारा की रियर सीट पर पैसेंजर्स को ज्यादा स्पेस मिलता है और इसे एक अच्छी रोड प्रजेंस भी मिलती है।
प्रीमियम केबिन
अपना बजट बढ़ाकर फ्रॉन्क्स के मुकाबले ग्रैंड विटारा लेकर ना केवल आपको अच्छी रोड प्रजेंस वाली कार मिल रही है बल्कि आपको प्रीमियम केबिन का भी फायदा मिलता है। फ्रॉन्क्स के मुकाबले ग्रैंड विटारा में लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है जिससे केबिन में एक आलीशान एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा इसके केबिन में सॉफ्ट टच पैडिंग भी दी गई है जिससे इसके केबिन को अपमार्केट लुक मिलता है।
ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन
ग्रैंड विटारा में ऑल व्हील ड्राइव का भी ऑप्शन दिया गया है मगर ये चीज केवल इसके अल्फा वेरिएंट में ही दी गई है। इसमें 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है जो कि मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। ग्रैंड विटारा में ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन होने से आप रफ सड़कों पर आराम से कार ड्राइव कर सकते हैं।
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
मारुति की इन दोनों कारों में दिए गए पावरट्रेन का स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
मारुति फ्रॉन्क्स |
मारुति ग्रैंड विटारा |
|||
इंजन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1लीटर टर्बो पेट्रोल/ |
1.5-लीटर पेट्रोल (माइल्ड-हाइब्रिड) |
1.5-लीटर पेट्रोल (स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड) |
पावर |
90 पीएस |
100 पीएस |
103 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
113 एनएम |
148 एनएम |
137 एनएम |
141 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
ई-सीवीटी |
क्लेम्ड माइलेज |
21.7 किलोमीटर प्रति लीटर, 22.8 किलोमीटर प्रति लीटर |
21.5 किलोमीटर प्रति लीटर, 20 किलोमीटर प्रति लीटर |
21.11 किलोमीटर प्रति लीटर (मैनुअल), 20.58 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑटोमैटिक), 19.38 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑल व्हील ड्राइव मैनुअल)/ |
27.97 किलोमीटर प्रति लीटर |
फ्रॉन्क्स के कंपेरिजन में ग्रैंड विटारा में ज्यादा पावरफुल इंजन ऑप्शस दिए गए हैं जिनमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है जिसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप के ऑप्शंस दिए गए हैं। स्ट्रान्ग हाइब्रिड सेटअप के तहत इसमें इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कार को 100 किलोमीटर तक प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर ड्राइव करने में मदद करती है जिससे अच्छा माइलेज भी मिलता है। ग्रैंड विटारा का क्लेम्ड माइलेज फिगर 28 किलोमीटर प्रति लीटर है जो कि फ्रॉन्क्स के माइलेज से ज्यादा है।
ज्यादा फीचर्स
दोनों कारों में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक हेड-अप डिस्प्ले, रियर वेंट के साथ ऑटोमैटिक एसी, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि ग्रैंड विटारा में कुछ एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं जिनमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है।
सेफ्टी के लिए दोनों कारों में छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं ग्रैंड विटारा में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है जो कि फ्रॉन्क्स में मौजूद नहीं है।
कीमत
मारुति फ्रॉन्क्स |
मारुति ग्रैंड विटारा |
7.51 लाख रुपये से लेकर 13.04 लाख रुपये |
10.99 लाख रुपये से लेकर 20.09 लाख रुपये |
ग्रैंड विटारा के मुकाबले फ्रॉन्क्स का बेस वेरिएंट 3.48 लाख रुपये सस्ता है। यहां तक कि फ्रॉन्क्स के मुकाबले ग्रैंड विटारा का टॉप वेरिएंट 7 लाख रुपये महंगा है। हालांकि ज्यादा कीमत के बदले आपको ऑल व्हील ड्राइव,हाइब्रिड पावरट्रेन और पैनोरमिक सनरूफ,7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे यूनीक फीचर्स भी मिल रहे हैं। तो क्या आपको भी ग्रैंड विटारा की ज्यादा कीमत लगी वाजिब? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।