• English
  • Login / Register

मारुति ई विटारा के पावरट्रेन ऑप्शन की जानकारी आई सामने

प्रकाशित: फरवरी 03, 2025 03:36 pm । स्तुतिमारुति ई विटारा

  • 113 Views
  • Write a कमेंट

मारुति ई विटारा में दो बैटरी पैक ऑप्शन : 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं जिसके जरिए यह गाड़ी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी

Maruti e Vitara

मारुति ई विटारा से ऑटो एक्सपो 2025 में पर्दा उठा था और अब यह गाड़ी जल्द लॉन्च होने वाली है। इस इलेक्ट्रिक कार की ऑफलाइन बुकिंग चुनिंदा शहरों में फिलहाल जारी है। ई विटारा कार के वेरिएंट-वाइज बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर ऑप्शन की जानकारी सामने आ गई है। यह गाड़ी तीन वेरिएंट : डेल्टा, जेटा और अल्फा में आएगी।  

मारुति ई विटारा की वेरिएंट-वाइज पावरट्रेन डिटेल जानने से पहले नजर डालते हैं इसके स्पेसिफिकेशन पर :-   

बैटरी पैक 

49 केडब्लूएच 

61 केडब्लूएच 

सर्टिफाइड रेंज 

500 किलोमीटर से ज्यादा 

पावर 

144 पीएस 

174 पीएस 

टॉर्क 

192.5 एनएम 

192.5 एनएम 

ड्राइवट्रेन 

फ्रंट-व्हील-ड्राइव 

फ्रंट-व्हील-ड्राइव 

ई विटारा कार 7 किलोवाट एसी चार्जिंग और 70 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  

वेरिएंट-वाइज पावरट्रेन  

मारुति ई विटारा के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे बैटरी पैक ऑप्शन जानिए इसके बारे में यहां :-  

वेरिएंट 

डेल्टा 

जेटा 

अल्फा 

49 केडब्ल्यूएच 

61 केडब्ल्यूएच 

दमदार लुक्स 

Maruti e Vitara headlights

मारुति ई विटारा इलेक्ट्रिक एसयूवी रग्ड एसयूवी स्टेंस के साथ आएगी। आगे की तरफ इसमें वाय-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स, स्लीक ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट के साथ ब्लैंक ऑफ ग्रिल दी गई है जो एलईडी हेडलाइट पर जाकर मिलती है। इस गाड़ी के फ्रंट बंपर की डिजाइन काफी अग्रेसिव है और इस पर फॉग लाइट को इंटीग्रेट किया हुआ है। साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें फ्लेयर्ड व्हील आर्क और 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें डोर हैंडल्स को सी-पिलर पर माउंट किया गया है। रियर साइड पर इसमें 3-पीस एलईडी टेललाइट दी गई है जिसे ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक ट्रिम से कनेक्ट किया हुआ है।  

केबिन व फीचर  

Maruti e Vitara interior

केबिन के अंदर इसमें मिनिमिल डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है जिस पर टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए ड्यूल इंटीग्रेटेड डिस्प्ले मिलते हैं। 

अनुमान है कि ई विटारा कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन, 10.1-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और फिक्स्ड ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। ई विटारा मारुति की पहली कार है जिसमें लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है।   

प्राइस व कंपेरिजन 

मारुति ई विटारा की कीमत 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। ई विटारा का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और महिंद्रा बीई 6 से रहेगा।  

was this article helpful ?

मारुति ई विटारा पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on मारुति ई विटारा

space Image

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience