Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति ब्रेजा जेडएक्सआई ऑटोमैटिक vs मारुति फ्रॉन्क्स अल्फा टर्बो ऑटोमैटिक: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: मई 03, 2024 11:41 am । सोनूमारुति फ्रॉन्क्स

महज 34,000 रुपये के अंतर में फ्रॉन्क्स में ब्रेजा के मुकाबले बड़ी टचस्क्रीन और ज्यादा सेफ्टी फीचर मिलते हैं

अगर आप 13 लाख रुपये के बजट के अंदर एक सब-4 मीटर ऑटोमैटिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास कई ऑप्शन मौजूद हैं, जिनमें से दो मारुति ब्रेजा और मारुति फ्रॉन्क्स भी है। हमनें इस प्राइस रेंज में आने वाले ब्रेजा जेडएक्सआई ऑटोमैटिक और फ्रॉन्क्स अल्फा टर्बो ऑटोमैटिक वेरिएंट का फीचर और स्पेसिफिकेशन के मार्चे पर कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

प्राइस

मारुति ब्रेजा जेडएक्सआई एटी

मारुति फ्रॉन्क्स अल्फा टर्बो एटी

12.54 लाख रुपये

12.88 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

मारुति ब्रेजा जेडएक्सआई ऑटोमैटिक की कीमत फ्रॉन्क्स के टॉप मॉडल अल्फा से 34,00 रुपये कम है।

साइज

मॉडल

मारुति ब्रेजा

मारुति फ्रॉन्क्स

लंबाई

3995 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

चौड़ाई

1790 मिलीमीटर

1765 मिलीमीटर

ऊंचाई

1685 मिलीमीटर

1550 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2500 मिलीमीटर

2520 मिलीमीटर

बूटस्पेस

328 लीटर

308 लीटर

  • मारुति ब्रेजा और मारुति सुजुकी फ्रोन्क्स दोनों की लंबाई एक बराबर है, लेकिन व्हीलबेस फ्रॉन्क्स कार का ज्यादा बड़ा है।

  • ब्रेजा एक एसयूवी कार है ऐसे में यह फ्रॉन्क्स से 25 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी और 135 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है।

  • ब्रेजा और फ्रॉन्क्स की लंबाई एक बराबर है, लेकिन ब्रेजा में फ्रॉन्क्स के मुकाबले 20 लीटर ज्यादा बूट स्पेस मिलता है।

यह भी पढ़ें: न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट की फ्यूल एफिशिएंसी की जानकारी हुई लीक

इंजन

स्पेसिफिकेशन

मारुति ब्रेजा

मारुति फ्रॉन्क्स

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

103 पीएस

100

टॉर्क

137 एनएम

148 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एटी

6-स्पीड एटी

  • ब्रेजा में बड़ा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट फ्रॉन्क्स से महज 3 पीएस ज्यादा है।

  • फ्रॉन्क्स में 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो ब्रेजा से 11 एनएम ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेजा और फ्रॉन्क्स दोनों में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

फीचर हाइलाइट्स

फीचर

मारुति ब्रेजा जेडएक्सआई

मारुति फ्रॉन्क्स अल्फा

एक्सटीरियर

ड्यूल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें

एलईडी डीआरएल

एलईडी टेल लाइटें

16-इंच अलॉय व्हील

रूफ रेल्स

शार्क फिन एंटीना

फॉलो मी होल फंक्शन के साथ एलईडी मल्टी-रिफ्लेक्टर ऑटोमेटिक हेडलाइटें

एलईडी डीआरएल

कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स

16-इंच अलॉय व्हील

शार्क फिन एंटीना

इंटीरियर

ड्यूल-टोन डैशबोर्ड

कपहोल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट

फ्रंट और रियर सीट के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

ड्यूल-टोन डैशबोर्ड

लेदरेट रेप्ड स्टीयरिंग व्हील

स्लाइडिंग स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

फ्रंट और रियर सीट के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

कंफर्ट

ऑटोमेटिक एसी

रियर एसी वेंट्स

टिल्ट और टेलिस्कॉपिक स्टीयरिंग व्हील

ड्राइवर साइड ऑटो अप/डाउन फंक्शन के साथ सभी 4 पावर विंडो

इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

हाइट एडजस्टेब ड्राइवर सीट

क्रूज कंट्रोल

पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप

सनरूफ

रियर वाइपर और वाशर

रियर डिफॉगर

डे-नाइट आईआरवीएम

ऑटामेटिक एसी

रियर एसी वेंट्स

टिल्ट और टेलिस्कॉपिक स्टीयरिंग व्हील

रियर सीट के लिए टाइप-ए और टाइप-सी यूएसबी चार्जर

सभी 4 पावर विंडो

इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और ऑटो फोल्ड ओआरवीएम

हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

क्रूज कंट्रोल

पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप

वायरलेस चार्जर

रियर वाइपर और वाशर

रियर डिफॉगर

पडल शिफ्टर

हेड-अप डिस्प्ले

ऑटो डिमिंग आईआरवीएम

इंफोटेनमेंट

7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

6-स्पीकर आर्कमी साउंड सिस्टम

9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

सराउंड सेंस फीचर के साथ 6-स्पीकर आर्कमी साउंड सिस्टम

सेफ्टी

ड्यूल फ्रंट एयरबैग

रियर व्यू कैमरा

रियर पार्किंग सेंसर

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

हिल होल्ड असिस्ट

सभी सीट के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर

आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

एबीएस, ईबीडी

6 एयरबैग

360 डिग्री कैमरा

रियर पार्किंग सेंसर

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल ईएससी

हिल होल्ड असिस्ट

सभी सीट के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

सभी सीट के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर

आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

एबीएस, ईबीडी

  • महज 34,000 रुपये अतिरिक्त देने पर फ्रॉन्क्स ज्यादा वैल्यू फोर मनी प्रोडक्ट है, जिसमें ना केवल बड़ा 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे अतिरिक्त फीचर मिलते हैं, बल्कि इसमें 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे ज्यादा सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

  • दोनों कारों का इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है, और दोनों में 6-स्पीकर आर्कमी साउंड सिस्टम दिया गया है। फ्रॉन्क्स के ऑडियो सिस्टम में बेहतर ध्वनि के लिए सराउंड सेंस ऑडियो फीचर भी दिया गया है।

  • फ्रॉन्क्स अल्फा ऑटोमैटिक वेरिएंट में पडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं जो ब्रेजा ऑटोमैटिक में नहीं मिलते हैं।

  • दोनों कार में ऑटोमेटिक एसी, रियर एसी वेंट्स, रियर वाइपर और वाशर, रियर डिफॉगर, और टिल्ट व टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं।

निष्कर्ष

मारुति ब्रेजा जेडएक्सआई ऑटोमैटिक में 7-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक एसी और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे सभी जरूरी फीचर मिलते हैं, लेकिन फ्रॉन्क्स ज्यादा वैल्यू फोर मनी प्रोडक्ट साबित होती है। महज 34,000 रुपये अतिरिक्त कीमत के साथ इसमें कई एडिशनल सेफ्टी फीचर का एडवांटेज मिलता है। अगर आप फीचर और सेफ्टी को प्राथमिकता देते हैं तो फ्रॉन्क्स को लेना आपके लिए सही रहेगा, वहीं यदि आप एसयूवी कार जैसी रोड प्रजेंस चाहते हैं तो फिर इस प्राइस पॉइंट पर ब्रेजा को ले सकते हैं।

यह भी देखेंः मारुति फ्रॉन्क्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 866 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति फ्रॉन्क्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

मारुति फ्रॉन्क्स

पेट्रोल21.79 किमी/लीटर
सीएनजी28.51 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

मारुति ब्रेजा

पेट्रोल19.89 किमी/लीटर
सीएनजी25.51 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत