अब मारुति के एरीना मॉडल्स के साथ भी मिलेगी 'सुजुकी कनेक्ट' इंटरनेट कार टेक्नोलॉजी
प्रकाशित: सितंबर 09, 2021 03:55 pm । स्तुति । मारुति विटारा ब्रेज़ा
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
-
मारुति की इंटरनेट कार टेक्नोलॉजी अब एस-प्रेसो, वैगन आर, स्विफ्ट, डिज़ायर, विटारा ब्रेज़ा और अर्टिगा में भी उपलब्ध है।
-
सुजुकी कनेक्ट में एंटी थेफ़्ट और टो-अवे नोटिफिकेशन, लाइव लोकेशन ट्रेकिंग और लाइव व्हीकल स्टेटस जैसे फंक्शन शामिल हैं।
-
यह ऐप बेस्ड फीचर अब आईओएस और एंड्रॉइड पर सब्सक्रिप्शन मॉडल के तौर पर उपलब्ध है। इसकी प्राइस तीन साल के लिए 11,900 रुपए रखी गई है।
मारुति सुज़ुकी ने अपने एरीना मॉडल्स में 'सुजुकी कनेक्ट' इंटरनेट कार टेक्नोलॉजी शामिल की है। इससे पहले यह टेक्नोलॉजी केवल नेक्सा मॉडल्स के साथ ही मिलती थी। मारुति के एरीना शोरूम के जरिये एस-प्रेसो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिज़ायर, विटारा ब्रेज़ा और अर्टिगा जैसी कारों को बेचा जाता है।
सुजुकी कनेक्ट में टेलीमेटिक्स कंट्रोल यूनिट का इस्तेमाल किया गया है जिसमें सिक्योरिटी अलर्ट, जियो फेंसिंग, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, व्हीकल स्टेटस, फाइंड माय कार, ड्राइविंग एनालिटिक्स और रोडसाइड असिस्टेंस जैसे फीचर शामिल हैं। यह एक क्लाउड बेस्ड सर्विस है जिसे सुजुकी कनेक्ट ऐप के जरिये एक्सेस किया जा सकता है। सुजुकी कनेक्ट ऐप को गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
इसके जरिये इंजन, क्लाइमेट कंट्रोल, हेडलाइट, फ्यूल रीडआउट और ओडोमीटर का स्टेटस भी स्मार्टफोन पर ऐप के जरिये चेक किया जा सकता है। मारुति ने ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि इस तकनीक से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है क्योंकि इसमें टीसीयू को अच्छी तरह से व्हीकल के अंदर की तरफ फिट किया हुआ है।
यह स्मार्टफोन एप्लिकेशन आईओएस और एंड्रॉइड दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। सुजुकी कनेक्ट को कंपनी के सभी डीलरशिप पर मारुति एक्सेसरी के तौर पर भी हासिल किया जा सकता है। यह फीचर कॉम्प्लिमेंट्री तीन साल के सब्सक्रिप्शन के साथ 11,900 रुपए (टैक्स सहित) में लगवाया जा सकता है। मारुति के मौजूदा कस्टमर तीन साल के लिए 2299 रुपए और एक साल के लिए 999 रुपए देकर सब्सक्रिप्शन को रिन्यू करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : मारुति की कारें हुईं महंगी, 22,500 रुपये तक बढ़े दाम
0 out ऑफ 0 found this helpful