• English
  • Login / Register

कार में 6 एयरबैग अनिवार्य करने का नियम अक्टूबर 2023 से होगा लागू गडकरी ने किया ऐलान

संशोधित: सितंबर 29, 2022 06:14 pm | tarun

  • 837 Views
  • Write a कमेंट

इस साल अक्टूबर से ही लागू होने जा रहा था ये नियम,अब एक साल के लिए टाला गया

Six Airbags

  • अक्टूबर 2023 से अनिवार्य होगा कारों में 6 एयरबैग का नियम
  • ग्लोबल सप्लाय चेन समस्या के कारण एक साल आगे बढ़ाई गई डेडलाइन
  • साइड एयरबैग फिट करने की काॅस्ट आती है कम जबकि कर्टेन एयरबैग को इंस्टाॅल करना महंगा सौदा होता है साबित 
  • कार मैन्युफैक्चरर्स के लिए फिलहाल ये राहत की खबर 

कार मेकर्स के लिए काफी राहत भरी खबर सामने आई है! दरअसल कारों में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए जाने के फैसले को अब अक्टूबर 2023 तक के लिए टाल दिया गया है। ये नया नियम अक्टूबर 2022 से लागू होने वाला था मगर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के केबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने कंफर्म कर दिया है कि अब ये नया नियम अगले साल से लागू किया जाएगा। 

गडकरी ने कहा है कि ग्लोबल सप्लाय चेन में आ रही समस्या के कारण ऑटो इंडस्ट्री अभी कई तरह की परेशानियों से जूझ रही है जिससे 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड किए जाने की डेडलाइन को आगे बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में अब कारमेकर्स के लिए फिलहाल तो ये राहत की ही खबर है। 

यह भी पढ़ेंः भारत में 6 एयरबैग की अनिवार्यता से भी कारों में सेफ्टी ज्यादा नहीं होगी पुख्ता, ये हैं कारण

Six Airbags To Be Mandatory From October 2023

जब इस नए नियम को लेकर पहली बार घोषणा हुई थी तो कई कारमेकर्स का कहना था कि इससे भारत में कुछ एंट्री लेवल कारें बंद हो जाएंगी। सरकार के अनुसार एक एयरबैग की काॅस्ट 800 रुपये आती है। जानकारी के लिए बता दें कि साइड एयरबैग को फिट करना उतना महंगा साबित नहीं होता है जबकि, कर्टेन एयरबैग को इंस्टाॅल करना काफी महंगा पड़ता है और जिन कारों में अभी ये फीचर स्टैंडर्ड नहीं दिया जा रहा है उनमें ये कर्टेन एयरबैग फिट करने के लिए उनके डिजाइन में कंपनियों को कुछ बदलाव करने पड़ेंगे जिससे प्रोडक्शन काॅस्ट बढ़ जाएगी। 

यह भी पढ़ेंः 10 लाख रुपये से कम बजट वाली इन टॉप 7 कार में मिलते हैं दो से ज्यादा एयरबैग

इस नए नियम के आने के बाद काफी कारें महंगी हो सकती है। हमारें अनुमान से जब भी कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य किए जाने का नियम लाया जाएगा उसके नई कार की कीमत 30,000 रुपये तक बढ़ सकती है। मारुति ऑल्टो, वैगन आर,टाटा टियागो और रेनो क्विड जैसी कारों की कीमत बढ़ने से इनकी अपनी वैल्यू पर काफी प्रभाव पड़ेगा। बता दें कि अभी हुंडई आई20, मारुति बलेनो और किआ कारेंस कुछ ऐसी 10 लाख से कम बजट वाली कारें हैं जिनमें 6 एयरबैग का फीचर दिया जा रहा है। 

यह भी पढ़ेंः किआ कारेंस की सेफ्टी रेटिंग से मिला प्रमाण, ज्यादा एयरबैग्स से पुख्ता नहीं हो सकती पैसेंजर्स की सुरक्षा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience