• English
  • Login / Register

गडकरी ने राज्यसभा में एक एयरबैग की काॅस्ट महज 800 रुपये होने का किया दावा, कहा हर कार में हो कम से कम 6 एयरबैग

प्रकाशित: अगस्त 05, 2022 06:18 pm । भानु

  • 13.1K Views
  • Write a कमेंट

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि एक एयरबैग की काॅस्ट केवल 800 रुपये होती है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार चाहती है कि कार में बैठने वाले हर पैसेंजर के लिए एयरबैग मौजूद हो। 

बता दें कि काफी समय से सरकार भारत में बिकने वाली हर कार में 6 एयरबैग्स को अनिवार्य करने पर जोर दे रही है। ये नियम इस साल अक्टूबर से लागू हो सकता है, मगर इसपर आखिरी फैसला सरकार को अब भी लेना बाकी है। 

यह भी पढ़ेः भारत में 6 एयरबैग की अनिवार्यता से भी कारों में सेफ्टी ज्यादा नहीं होगी पुख्ता, ये हैं कारण

Renault Kiger

ये भी बता दें कि एक साइड एयरबैग को फिट करने की काॅस्ट कम आती है, मगर कर्टेन एयरबैग को फिट करने के लिए उस माॅडल को दोबारा तैयार करना पड़ता है जिसमें ये पहले नहीं दिया जा रहा था। यानी उसके डिजाइन में कंपनी को कुछ बदलाव करने पड़ते हैं। ऐसे में हमारे आकलन के मुताबिक दो एयरबैग के अलावा 4 एडिशनल एयरबैग फिट करने की एक्सट्रा कीमत 30,000 रुपये तक आएगी। उदाहरण के तौर पर बता दें कि बलेनो इस वक्त देश की सबसे अफोर्डेबल 6 एयरबैग वाली कार है जिसमें ये फीचर सेकंड टाॅप जेटा वेरिएंट से मिलना शुरू होता है। मगर फिर, डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले इस वेरिएंट की कीमत 90,000 रुपये ज्यादा है, पर इसमें अच्छे खासे अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ेः 10 लाख रुपये से कम बजट वाली इन टॉप 7 कार में मिलते हैं दो से ज्यादा एयरबैग

इस तरह के अपग्रेड्स से जाहिर तौर पर कारों की एंट्री लेवल प्राइसिंग बढ़ेगी। यदि देश में ये नियम लागू हो गया तो ऑल्टो, वैगन आर, टियागो, केयूवी100 और क्विड जैसी छोटी कारें बंद भी हो सकती है। एक तरफ जहां मारुति अपने एंट्री लेवल मॉडल्स में 6 एयरबैग्स देने पर असमंजस की स्थिति में है तो वहीं दूसरी तरफ महिंद्रा ने कहा है कि सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) सरकार से डेडलाइन को आगे बढ़ाने के बारे में बातचीत कर रही है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience