महिन्द्रा एक्सयूवी-500 ऑटोमैटिक में मिलेगी पैसिव की-लैस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट की सुविधा
प्रकाशित: जुलाई 19, 2016 02:30 pm । tushar । महिंद्रा एक्सयूवी500
- 17 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी एक्सयूवी-500 के ऑटोमैटिक वेरिएंट को भी पैसिव की-लैस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट फीचर्स से लैस कर दिया है। कंपनी ने ऑटोमैटिक एक्सयूवी-500 को पिछले साल उतारा था। कार की शुरूआती कीमत 12.12 लाख रूपए है जो 18.17 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) तक जाती है। पहले तक यह दोनों फीचर मैनुअल वर्जन के टॉप वेरिएंट डब्ल्यू-10 में ही उपलब्ध थे।
पैसिव की-लैस एंट्री में ड्राइवर को कार में एंट्री करने और उसे चलाने के लिए चाभी को बारबार निकालने की जरूरत नहीं पड़ती है। ड्राइवर जैसे ही लॉक कार के ड्राइवर साइड दरवाजे पर लगे बटन को दबाता है, वैसे ही चाभी कार के अंदर लगा पैसिव की-लैस सिस्टम को सिग्नल भेज़ देती है। ये सिस्टम ड्राइवर को ऑथोराइज़ करके कार को अनलॉक कर देता है। इसके बाद कार ड्राइव करने के लिए भी इग्निशन में चाभी लगाने की जरूरत नहीं होती। सिर्फ स्टार्ट/स्टॉप बटन को पुश करके कार को स्टार्ट और ड्राइव किया जा सकता है।
इन दोनों फीचर्स के अलावा एक्सयूवी-500 में और कोई बदलाव नहीं हुए है। कार में पहले की तरह 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल होल्ड और हिल डेसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और प्रोजेक्टर हैडलाइटें दी गई हैं।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो महिन्द्रा एक्सयूवी-500 में 2.2 लीटर एम-हॉक140 डीज़ल इंजन दिया गया है। यह 140 पीएस की पावर और 330 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ऑटोमैटिक वेरिएंट में फ्रंट व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड है। वहीं ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प भी मौजूद है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। दिल्ली एनसीआर में बैन के चलते एक्सयूवी-500 को यहां 1.99 लीटर इंजन में उतारा गया है।