इमेज कंपेरिज़न: महिन्द्रा एक्सयूवी300 VS फोर्ड ईकोस्पोर्ट
प्रकाशित: फरवरी 04, 2019 01:30 pm । cardekho । महिंद्रा एक्सयूवी300
- 17 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा की एक्सयूवी300 सब-4 मीटर एसयूवी 14 फरवरी को लॉन्चिंग के लिए तैयार है। कार की बुकिंग 20,000 रुपए के साथ पहले ही शुरू हो चुकी है। कंपनी ने पुष्टि की है कि इसकी कीमत 8 लाख रुपए से 12 लाख रुपए के बीच होगी। भारतीय बाजार में एक्सयूवी300 का सीधा मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और हुंडई की अपकमिंग क्यूएक्सआई से होगा। कार से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए आपको 06 फरवरी तक का इंजतार करना होगा। लेकिन अभी के लिए हमने तस्वीरों के माध्यम से महिन्द्रा एक्सयूवी300 की तुलना फोर्ड इकोस्पोर्ट से की है। तो आइये जानें दोनों में से कौन सी कार ज्यादा बेहतर दिखती है: -
1. फ्रंट डिज़ाइन
2. साइड डिज़ाइन
3. रियर डिज़ाइन
4. डैशबोर्ड
5. सनरूफ
6. रियर सीट
7. फ्रंट क्वर्टर प्रोफाइल
8. रियर क्वार्टर प्रोफाइल
यह भी पढ़ें: ऐसा होगा महिंद्रा एक्सयूवी300 का इंटीरियर, देखें तस्वीरें