नए इंटीरियर के साथ आ सकती है महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट
संशोधित: मई 27, 2019 11:35 am | भानु | महिंद्रा एक्सयूवी300
- 182 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा ने इसी साल भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 को लॉन्च किया था। एक्सयूवी300 सैंग्यॉन्ग टिवोली पर बनाई गई है। यह कार कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। जानकारी मिली है कि कंपनी कोरिया में टिवोली का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव करते हुए इसके इंटीरियर को भी अपडेट किया है। उम्मीद है कि यही इंटीरियर महिंद्रा अपनी एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में भी दे सकती है।
एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट अवतार को कंपनी टिवोली का फेसलिफ्ट अवतार आने के बाद उतार सकती है। मगर, इससे पहले महिंद्रा 2020 तक एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में उतारेगी। ऐसे में फेसलिफ्ट अवतार से पहले इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में टिवोली वाले ये नए अपडेट देखने को मिल सकते हैं।
टिवोली के मौजूदा मॉडल और एक्सयूवी300 में काफी अंतर है। यह फर्क दोनों कारों के पिछले हिस्से में साफतौर पर देखा जा सकता है। हालांकि, दोनों कारों के डैशबोर्ड का डिजाइन एक जैसा ही है। महिंद्रा एक्सयूवी300 एक फीचर लोडेड कार है। कंपनी ने इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर भी दिए हैं। हालांकि सेगमेंट की अन्य कारों की तुलना में एक्सयूवी300 का केबिन उतना प्रीमियम नजर नहीं आता है। हाल ही में सैंग्यॉन्ग ने टिवोली फेसलिफ्ट की कुछ तस्वीरें साझा की है। तस्वीरों के अनुसार कार में नए डैशबोर्ड के साथ 10.25-इंच का नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 9-इंच का नया सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में एसी वेंट की पोजिशनिंग भी बदली हुई नजर आई हैं, जिन्हें अब इंफोटेनमेंट स्क्रीन के ऊपर पोज़िशन किया गया है। इसके अलावा, कार में मिलने वाले ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल के कंसोल की डिजाइन को भी बदला गया है।
भारत में महिंद्रा ने 2019 की शुरूआत में ही एक्सयूवी300 को लॉन्च किया था। ऐसे में फ़िलहाल भारतीय बाजार में इसके फेसलिफ्ट मॉडल के आने की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को 2020 तक भारत में पेश किया जा सकता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसके फेसलिफ्ट वर्जन से पहले इलेक्ट्रिक वर्जन में नई इंटीरियर थीम देखने को मिल सकती है।
महिंद्रा एक्सयूी300 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है। वर्तमान में इन दोनों इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दे सकती है। महिंद्रा एक्सयूवी300 की प्राइस 7.9 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि 11.99 लाख रुपये तक जाती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू से है।
यह भी पढ़ें: