महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
प्रकाशित: जनवरी 31, 2022 07:22 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक को इस साल के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है।
- महिंद्रा ने ऑटो एक्सपो 2020 में एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था।
- इसके प्रोडक्शन मॉडल में कॉन्सेप्ट वर्जन वाले डिजाइन एलिमेंट्स दिए जा सकते हैं।
- टेस्टिंग मॉडल में फ्रंट फेंडर के लेफ्ट साइड में चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
- एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक की एआरएआई रेंज करीब 350 किलोमीटर हो सकती है।
- इसकी प्राइस 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
- इसका कंपेरिजन टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक और एमजी की अपकमिंग 15 लाख रुपये बजट वाली ईवी से होगा।
महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक को चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग मॉडल को देखकर लग रहा है कि यह इसका प्रोडक्शन वर्जन हो सकता है। यह काफी हद तक ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुए अपने कॉन्सेप्ट वर्जन जैसी ही है।
महिंद्रा ने 2026 तक हर साल एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ी उतारने की योजना बनाई है। इस लिस्ट में ई-केयूवी100 का नाम भी है जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक को बिना व्हील कवर के देखा गया है। इसके टेस्टिंग मॉडल में फ्रंट फेंडर के लेफ्ट साइड में चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300 कार को रेगुलर एसयूवी वाले प्लेटफार्म पर ही तैयार किया है।
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की एआरएआई सर्टिफाइड रेंज करीब 350 किलोमीटर हो सकती है। इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन हमारा मानना है कि इस मामले में यह अपनी प्रतिद्वंदी टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक को कड़ी टक्कर दे सकती है। नेक्सन ईवी की रेंज 312 किलोमीटर है।
टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल को अच्छे से कवर से ढ़का हुआ था, हालांकि इसके बाद भी तस्वीरों से इसके फ्रंट डिजाइन का कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है। यह ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुए कॉन्सेप्ट वर्जन जैसी ही लग रही है। एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक में दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरह क्लोज्ड ग्रिल, नए फ्रंट व रियर बंपर, नए अलॉय व्हील और स्पेसिफिक ब्लू असेंट दिया जा सकता है।
इसका इंटीरियर स्टैंडर्ड एक्सयूवी300 जैसा हो सकता है। महिंद्रा इसमें सनरूफ, ऑटो एसी, रेन सेंसिंग वाइपर्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दे सकती है। इसमें दिया जाने वाला टचस्क्रीन एक नई यूनिट हो सकती है और यह स्टैंडर्ड मॉडल में मिलने वाली 7 इंच यूनिट से बड़ी हो सकती है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
भारत में महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक को इस साल के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी प्राइस 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस इलेक्ट्रिक कार का कंपेरजन टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक और एमजी की अपकमिंग 15 लाख रुपये बजट वाली ईवी से होगा।