महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की डिलीवरी हुई शुरू
यह एसयूवी कार पांच वेरिएंट्सः एमएक्स1, एमएक्स2, एमएक्स3, एएक्स5, और एएक्स7 में उपलब्ध है, इसमें टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस मिलती है
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को भारत में अप्रैल 2024 के आखिर में एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया था। इसे अपडेट एक्सटीरियर व इंटीरियर, नए फीचर, बेहतर सेफ्टी और पहले वाले पेट्रोल व डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। महिन्द्रा ने 3एक्सओ की बुकिंग 15 मई को शुरू की थी और महज एक घंटे में इसकी 50,000 से ज्यादा यूनिट्स बुक हो गई थी। अब कंपनी ने ग्राहकों को इस एसयूवी कार की डिलीवरी देनी शुरू कर दी है। न्यू एक्सयूवी3एक्सओ में क्या कुछ मिलता है खास, जानेंगे आगेः
इंजन और ट्रांसमिशन
इंजन |
1.2-लीटर एमपीएफआई टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
110 पीएस |
130 पीएस |
117 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
230 एनएम |
300 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी |
महिन्द्रा ने एक्सयूवी 3एक्सओ में प्री-फेसलिफ्ट वर्जन वाले ही इंजन दिए हैं, हालांकि अब पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी की जगह टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह अभी भी सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार है।
फीचर और सेफ्टी
फेसलिफ्ट अपडेट के साथ एक्सयूवी3एक्सओ की फीचर लिस्ट को भी अपग्रेड किया गया है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर शामिल है। इसमें अमेजन एलेक्सा, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो व एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फंक्शन ओटीए (ओवर-द-एयर) अपडेट के जरिए बाद में शामिल किए जाएंगे।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 3एक्सओ में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया गया है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं।
प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की कीमत 7.49 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेजा से है।
यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ऑन रोड प्राइस