महिंद्रा ने शुरू किए 'वर्ल्ड ऑफ़ एसयूवी' नाम से प्रीमियम शोरूम, ग्राहकों को मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंस
प्रकाशित: जुलाई 01, 2019 12:10 pm । nikhil । महिंद्रा एक्सयूवी300
- 385 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा ने देशभर में 'वर्ल्ड ऑफ़ एसयूवी' नाम से 300 से ज्यादा नए प्रीमियम डीलरशिप खोल दिए हैं। पिछले छह महीनों से इन डीलरशिप का काम चल रहा था। यह नए शोरूम ग्राहकों को पहले से बेहतर एक्सपीरियंस देने के उद्देश्य से तैयार किए गए है। महिंद्रा की योजना सभी प्रमुख शहरों के 25 किमी के दायरे में इन नए डीलरशिप को खोलने की है।
महिंद्रा अपने इन शोरूमों में फ्री वाईफाई, कस्टमर लाउंज और संभावित खरीदारों के लिए पेय काउंटर की पेशकश करेगा। इन डीलरशिप में 'वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस ज़ोन' भी तैयार किए गए हैं, जहां 86-इंच की स्क्रीन पर स्क्रीन मिररिंग के साथ अल्टुरस जी4 का डिजिटल अनुभव दिया जाएगा। इन ज़ोन में प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित रिलेशनशिप मैनेजर भी आपकी सहायता के लिए उपलब्ध होंगे।
इसके अतिरिक्त, इन वर्ल्ड ऑफ़ एसयूवी शोरूमों में महिंद्रा एक्सेसरीज, मर्चेंडाइज और डिजिटल इंफॉर्मेशन पैनल की पेशकश जारी रहेगी, ताकि पेपर की बर्बादी को कम और सुविधाओं को बढ़ाया जा सकें। जहां मारुति सुजुकी ने ग्राहकों को ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस देने के लिए नए नेक्सा डीलरशिप शुरू किए थे, वहीं महिंद्रा ने अपने मौजूदा डीलरशिप को ही अपग्रेड किया है।
महिंद्रा ने हाल ही में थार का 700 मार्क एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी जल्द ही एक्सयूवी300 का भी ऑटोमैटिक वर्ज़न लॉन्च करेगी।
साथ ही पढ़ें: