• English
    • Login / Register

    महिन्द्रा टीयूवी300 प्लस की कीमत से उठा पर्दा

    प्रकाशित: मई 28, 2018 05:56 pm । dineshमहिंद्रा टीयूवी 300 प्लस

    • 15 Views
    • Write a कमेंट

    Mahindra TUV 300 Plus

    महिन्द्रा ने टीयूवी300 प्लस एमपीवी की कीमत से पर्दा उठा दिया है। टीयूवी300 प्लस केवल एक वेरिएंट पी4 में मिलेगी, इसकी कीमत 9.69 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। टीयूवी300 प्लस को महिन्द्रा की सब 4-मीटर एसयूवी टीयूवी300 पर तैयार किया गया है। यह टीयूवी300 से करीब 1.4 लाख रूपए महंगी है।

    Leaked Brochure

    महिन्द्रा टीयूवी300 प्लस में नौ पैसेंजर बैठ सकते हैं। इसकी लंबाई 4400 एमएम, चौड़ाई 1835 एमएम और व्हीलबेस 2680 एमएम है। यह टीयूवी300 से 401 एमएम ज्यादा लंबी है। चौड़ाई और व्हीलबेस के मामले में यह टीयूवी300 के बराबर है। राइडिंग के लिए इस में 16 इंच के व्हील दिए गए हैं।

    कयास लगाए जा रहे हैं कि महिन्द्रा कारों की रेंज में यह जायलो की जगह लेगी। कद-काठी के मामले में यह जायलो से 120 एमएम कम लंबी, 15 एमएम कम चौड़ी और 93 एमएम कम ऊंची है। जायलो का व्हीलबेस टीयूवी300 से 80 एमएम ज्यादा बड़ा है। महिन्द्रा जायलो कई वेरिएंट में उपलब्ध है। बेस वेरिएंट को टैक्सी सेगमेंट के लिहाज से तैयार किया गया है, वहीं टॉप वेरिएंट को पर्सनल यूज के लिहाज से तैयार किया गया है। टीयूवी300 प्लस की बात करें तो यह केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है।

    Mahindra TUV 300 Plus

    टीयूवी300 प्लस में 2.2 लीटर का एम-हॉक120 डीज़ल इंजन लगा है, जो 120 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। माइलेज को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस में माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है।

    टीयूवी300 प्लस में बेसिक फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, ऑल पावर विंडो, मैनुअल एसी, इंटरनल एडजस्टेबल बाहरी शीशे और 12 वॉट के दो चार्जिंग सॉकेट शामिल हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस में इंजन इमोब्लाइज़र, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अज़ार वार्निंग और चाइल्ड लॉक दिए गए हैं।

    यह भी पढें : कैमरे में कैद हुआ महिन्द्रा एस201 का केबिन

    was this article helpful ?

    महिंद्रा टीयूवी 300 प्लस पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience