कैमरे में कैद हुआ महिन्द्रा एस201 का केबिन
प्रकाशित: मई 04, 2018 01:25 pm । raunak
- 24 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा की सब 4-मीटर एसयूवी कोडनेम एस201 इन दिनों काफी चर्चाओं में है। कुछ समय पहले इसके प्रोडक्शन वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। अब इसके केबिन को कैमरे में कैद किया गया है। भारत में इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। महिन्द्रा कारों की रेंज में इसे टीयूवी300 और नूवोस्पोर्ट के साथ रखा जाएगा। इसका मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट और मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा से होगा।
महिन्द्रा एस201 को सैंग्यॉन्ग टिवोली पर तैयार किया गया है। कैमरे में कैद हुई तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस में टिवोली वाला डैशबोर्ड मिलेगा। कैमरे में कैद हुई कार के सेंट्रल कंसोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में टिवोली की झलक दिखाई देती है। महिन्द्रा एस201 का स्टीयरिंग व्हील टिवोली से अलग है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि महिन्द्रा एस201 में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। टिवोली की तरह एस201 में 4-स्पीकर्स और 2-ट्विटर्स वाला साउंड सिस्टम भी दिया जा सकता है।
चर्चाएं हैं कि इस में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीटें, लैदर अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड और हीटेड बाहरी शीशे, फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे काम के फीचर भी दिए जा सकते हैं। ये सभी फीचर सैंग्यॉन्ग टिवोली में भी दिए गए हैं।
यह भी पढें : मई में लॉन्च होगी फोर्ड ईकोस्पोर्ट एस