• English
    • Login / Register

    ड्यूल टोन कलर में आई महिन्द्रा टीयूवी-300

    प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2016 07:19 pm । khan mohd.

    • 13 Views
    • 1 कमेंट्स
    • Write a कमेंट

    त्यौहारी सीज़न शुरू हो चुका है और हर कार कंपनी नए और फेसलिफ्ट मॉडलों के अलावा स्पेशल और लिमिटेड एडिशन उतार कर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचने में जुट गई हैं। इसी कड़ी में महिन्द्रा ने भी टीयूवी-300 में अब ड्यूल टोन कलर स्कीम का ऑप्शन दे दिया है।

    ड्यूल टोन कलर स्कीम के तहत सिल्वर और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन मिलेगा। छत के अलावा साइड पिलर और आगे-पीछे के बंपर में भी ड्यूल टोन कलर स्कीम देखने को मिलेगी। अभी टीयूवी-300 में सात रंगों का विकल्प मिलता है, इनमें वर्व ब्लू, डायनामाइट रेड. मॉल्टन ऑरेंज, ग्लेशियर व्हाइट, मैजेस्टिक सिल्वर, बोल्ड ब्लैक और ब्रॉन्ज़ ग्रीन कलर शामिल हैं।
    कीमतों की बात करें तो ड्यूल टोन कलर वाली टीयूवी-300 का टी-8 वेरिएंट स्टैंडर्ड वेरिएंट से करीब 15000 रूपए महंगा पड़ेगा। फिलहाल टी-8 वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शो-रूम कीमत 9.15 लाख रूपए है। एंट्री लेवल और मिड लेवल टीयूवी-300 के ग्राहक डीलरशिप पर ड्यूल टोन कलर ट्रीटमेंट करवा सकते हैं।

    was this article helpful ?

    महिंद्रा टीयूवी 3OO 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience