• English
  • Login / Register

महिंद्रा स्काॅर्पियो क्लासिक से 12 अगस्त को उठेगा पर्दा

प्रकाशित: अगस्त 09, 2022 07:19 pm । भानुमहिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022

  • 3.6K Views
  • Write a कमेंट

scorpio classic

महिंद्रा स्काॅर्पियो एन को मिली शानदार शुरूआत के बाद अब कंपनी 12 अगस्त के दिन स्काॅर्पियो क्लासिक से पर्दा उठाएगी। ये स्काॅर्पियो का ही ओल्ड जनरेशन माॅडल है मगर इसबार एक नए नाम के साथ इसका फेसलिफ्ट अवतार बाजार में पेश किया जाएगा। 

mahindra scorpio classic

स्काॅर्पियो क्लासिक को दो वेरिएंट्सः बेस एस और टाॅप एस11 में उतारा जाएगा। उम्मीद है कि इसमें साइड फेसिंग और फ्रंट फेसिंग सीट के ऑप्शंस मिल सकते हैं। 

इसके एक्सटीरियर में हल्के फुल्के बदलाव नजर आएंगे जहां फ्रंट में ‘ट्विन पीक्स‘ लोगो के साथ नई ग्रिल,अपडेटेड बंपर,पतले एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और साइड में नए डिजाइन के अलाॅय व्हील्स और बाॅडी क्लैडिंग एप्लीक नजर आएगी। इसके रियर में अपडेटेड बंपर और बड़े से वर्टिकल रिफ्लेक्टर दिए जाएंगे। 

नई महिंद्रा क्लासिक में नई ब्लैक और बैज थीम के साथ सेंटर कंसोल पर फाॅक्स वुड इंसर्ट्स नजर आ सकते हैं। इसके अलावा नई स्काॅर्पियो क्लासिक 2022 में वायरलेस एंड्राॅयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस नया आफ्टरमार्केट एंड्राॅयड पावर्ड 9 इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ेंः महिंद्रा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का बयान, कंपनी थार के पोर्टफोलियो को बढ़ाने पर कर रही है काम

mahindra scorpio classic

नई स्काॅर्पियो क्लासिक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 132 पीएस पावरफुल 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। इसमें रियर व्हील ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी जाएगी और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम ऑप्शनल दिया जा सकता है। 

ये भी देखेंःभारत में अपकमिंग महिंद्रा कारें

नई स्काॅर्पियो क्लासिक की शुरूआती कीमत 10 से 12 लाख रुपये के बीच हो सकती है जो पहले से शायद कम होगी। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और स्कोडा कुशाक से होगा। 

was this article helpful ?

महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience