महिंद्रा 15 अगस्त को उठाएगी ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक व्हीकल्स' की रेंज से पर्दा
प्रकाशित: मई 31, 2022 02:41 pm । भानु
- 3.8K Views
- Write a कमेंट
- यूके में अपकमिंग डेडिकेटेड ईवी की रेंज से कॉन्सेप्ट फॉर्म के तौर पर उठाया जाएगा पर्दा
- इससे पहले टीजर के जरिए तीन बड़े इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट की कंपनी ने दिखाई थी झलक
- डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर तैयार होंगी ये नई कारें जिनका नहीं आएगा पेट्रोल/डीजल वर्जन
- महिंद्रा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इस्तेमाल किए जाने वाले कंपोनेंट्स के लिए फोक्सवैगन की लेगी मदद
महिंद्रा ने कंफर्म कर दिया है कि वो अपकमिंग 'बॉर्न ईवी' रेंज के कॉन्सेप्ट मॉडल्स से 15 अगस्त के दिन यूनाइटेड किंगडम में पर्दा उठाएगी। साथ ही कंपनी ने कहा है कि इन कॉन्सेप्ट्स की ज्यादा डीटेल्स और टीजर जुलाई से जारी करने शुरू कर दिए जाएंगे।
टाटा के अविन्या कॉन्सेप्ट की तरह महिंद्रा के अपकमिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी डेडिकेटेड ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगे जिनके पेट्रोल/डीजल मॉडल नहीं उतारे जाएंगे। कंपनी ने फरवरी 2022 में तीन नई मिड साइज से लेकर फुल साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी के पहले टीजर भी जारी किए थे। इनके फ्रंट में एक्सयूवी700 की तरह सी शेप्ड डेटाइम रनिंग लैंप्स पैटर्न नजर आए थे तो वहीं टेललाइट्स में भी कुछ ऐसा ही पैटर्न नजर आया था।
महिंद्रा ने इनमें से एक कॉन्सेप्ट के इंटीरियर से जुड़ा टीजर भी जारी किया था जहां फ्यूचरस्टिक केबिन थीम नजर आई थी। इसमें एक्सयूवी700 से इंस्पायर्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए इंटीग्रेटेड डिस्प्ले और टचस्क्रीन भी नजर आई थी। इसके अलावा टीजर में टॉल सेंट्रल कंसोल टनल, पैनोरमिक सनरूफ, टॉप और बॉटम में फ्लैट पैटर्न वाला स्टीरिंग और रोटरी डायल जैसे फीचर्स भी नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो के क्रैश टेस्ट से जुड़ी रेटिंग का टीजर किया जारी?
ये नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स एकदम नए होंगे और ईवी डेडिकेटेड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगे। ईवी कंपोनेंट्स के लिए महिंद्रा ने फोक्सवैगन के साथ हाथ भी मिलाया है। इस पार्टनरशिप के जरिए कंपनी फोक्सवैगन से इलेक्ट्रिक मोटर्स, बैट्री सेल्स और बैट्री सिस्टम लेगी। इससे कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स जल्दी तैयार कर सकेगी और इससे कॉस्ट में भी कमी आएगी।
महिंद्रा के इन कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन फॉर्म 2025 तक सामने आ सकता है। 2023 की शुरूआत तक महिंद्रा एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च होने का कंफर्मेशन भी आ गया है।