महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों का टीजर हुआ जारी, जुलाई 2022 में उठेगा इनके कॉन्सेप्ट से पर्दा
प्रकाशित: फरवरी 14, 2022 03:05 pm । स्तुति
- 385 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा ने मई 2021 में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लान की जानकारी साझा की थी और 2025 तक कंपनी ने डेडिकेटेड ईवी उतारने की बात कही थी। अब कंपनी ने अपनी अपकमिंग ईवी का पहला टीजर जारी किया है, जबकि इनके कॉन्सेप्ट वर्जन को जुलाई 2022 में शोकेस किया जाएगा।
कंपनी ने इन अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट को 'बॉर्न इलेक्ट्रिक विज़न' नाम दिया गया है। इसमें बी.ई.वी का मतलब बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से है। ये महिंद्रा की ब्रांड नयू इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी और इनमें कोई दूसरा पावरट्रेन ऑप्शन नहीं मिलेगा। वहीं एक्सयूवी300 की बात करें तो यह रेगुलर आईसीई इंजन में तो मिलती ही है, जल्द ही इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी आने वाला है।
टीज़र में तीन इलेक्ट्रिक की झलक देखने को मिली है जिनमें मिड-साइज़ से लेकर बड़ी साइज़ की इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल है। इनमें एक्सयूवी700 जैसा ही लाइट सिग्नेचर दिया गया है जो महिंद्रा के अपकमिंग मॉडल्स में दी जाने वाली नई डिज़ाइन थीम को दर्शाता है। इसमें सी-शेप्ड सिग्नेचर टेललाइट्स भी देखी जा सकती है।
महिंद्रा इलेक्ट्रिक कारों के लिए नया प्लेटफार्म तैयार करने पर काम कर रही है और इसके लिए कंपनी अपने मौजूदा एक्सपीरियंस और ग्रुप की अन्य डिविजन व पार्टनर का सहारा लेगी। इस प्लेटफॉर्म पर बनने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां हाई स्पीड फास्ट चार्जिंग (जैसे हुंडई आयोनिक5 की 350 किलोवाट तक की क्षमता) को सपोर्ट कर सकते हैं। इन ईवी कारों के साथ 2-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन दिया जा सकता है। साथ ही यह नया ईवी केबिन एक्सपीरिएंस भी दे सकती है। यह प्लेटफॉर्म स्केलेबल होने की भी संभावना है, जिससे इस प्लेटफार्म पर कई सेगमेंट और कई प्राइस रेंज वाली कारें तैयार की जा सकती है।
महिंद्रा की पहली बॉर्न ईवी 2025 तक मार्केट के लिए रेडी हो सकती है। इससे पहले कंपनी एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक के साथ ईवी सेगमेंट में कदम रख देगी। इसका मुकाबला टाटा की अफोर्डेबल और लंबी रेंज वाली नेक्सन इलेक्ट्रिक से होगा।
यह भी पढ़ें : भारत में इस साल लॉन्च होने जा रही सभी इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट देखिए यहां