• English
  • Login / Register

महिन्द्रा ने जारी की एक्सयूवी ऐरो की स्केच इमेज, ऑटो एक्स्पो में आएगी नजर

संशोधित: जनवरी 27, 2016 06:12 pm | raunak

  • 13 Views
  • Write a कमेंट


घरेलू बाजार में जल्द ही महिन्द्रा एक नई कूपे क्राॅसओवर/एसयूवी ‘एक्सयूवी ऐरो’ लेकर आने वाली है। कंपनी ने कार की काॅन्सेप्ट इमेज जारी है। इसे आगामी आॅटो एक्सपो-2016 में दिखाया जाएगा। इस काॅन्सेप्ट को महिन्द्रा की डिज़ायन टीम ने मिलकर तैयार किया है। यह टीम महिन्द्रा के मौजूदा माॅडल एक्सयूवी-500, टीयूवी-300, केयूवी-100 व स्कोर्पियो का डिज़ायन भी तैयार कर चुकी है। संभावना है कि यह कार एक्सयूवी-500 से ऊपर का स्थान लेगी। कंपनी का यह प्रयोग ठीक वैसा ही लगता है जैसे देश में मर्सिडीज़ की जीएलई व जीएलई कूपे की पेशकश है। अब तक कूपे क्राॅसओवर को हाई-एंड लग्जरी सेगमेंट में शामिल किया जाता रहा है। ऐसे में महिन्द्रा देश में महिन्द्रा यह पेशकश करने वाली पहली कंपनी बन जाएगी।

कंपनी की दिखाई टीज़र इमेज पर गौर करें तो महिन्द्रा ने एक्सयूवी ऐरो के साथ एक कूपे क्राॅसओवर का प्रयोग करने की कोशिश की है। इसके फीचर्स मौजूदा एक्सयूवी-500 से कुछ मिलते हैं, वहीं व्हीलआर्च और फ्रंट का हिस्सा तथा रियर फेन्डर एक समान हैं। काॅन्सेप्ट का मुख्य आकर्षण इसकी रूफलाइन से जुड़ी रियर विंडस्क्रीन है, जो काफी दमदार नजर आती है। टेललेम्प्स हाॅरिजाॅन्टल शेप में हैं और शायद जुड़े हुए दिखाई देते हैं। रियर बम्पर में फक्स डिफ्यूज़र व ड्यूल एग्जाॅस्ट दिए गए हैं। साइड में देखें तो यहां 5-स्पोक अलाॅय व्हील मिलते हैं। वैसे कंपनी ने इस काॅन्सेप्ट का फ्रंट हिस्सा नहीं दिखाया है। उम्मीद है कि यह भी इतना ही आकर्षक होगा। कंपनी के अनुसार एक्सयूवी ऐरो में एडवांस टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल किया जाएगा।

फिलहाल भारतीय बाज़ार में कूपे-एसयूवी सेगमेंट में बीएमड्ब्ल्यू एक्स6 और हाल ही में लॉन्च हुई मर्सिडीज़ जीएलए कूपे मौजूद है। अब देखना यह होगा कि कंपनी की ये कोशिश कितनी कामयाब हो पाती है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर बिक पाएगी एक्सयूवी-500 और स्कॉर्पियो, मिले 1.9लीटर के एमहॉक इंजन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience