महिंद्रा ने नए एसयूवी प्लेटफॉर्म का टीजर किया जारी, 15 अगस्त 2025 को होगा शोकेस
संशोधित: जुलाई 01, 2025 03:05 pm | स्तुति
- Write a कमेंट
महिंद्रा ने अपकमिंग प्लेटफॉर्म के अलावा नई एसयूवी कॉन्सेप्ट का भी टीजर जारी किया है जिसे स्वतंत्रता दिवस पर शोकेस किया जा सकता है
महिंद्रा अपने नए एसयूवी प्लेटफॉर्म से 15 अगस्त 2025 को पर्दा उठाएगी। अब कंपनी ने अपने अपकमिंग प्लेटफॉर्म का नया टीजर जारी किया है। उम्मीद है कि इस नए प्लेटफॉर्म पर 2026 महिंद्रा बोलेरो को तैयार किया जा सकता है जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। सामने आए टीजर में एक नई एसयूवी कार के कॉन्सेप्ट वर्जन की झलक भी देखने को मिली है जिसे उसी दिन प्लेटफॉर्म के साथ शोकेस किया जा सकता है।
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
सामने आए नए टीजर वीडियो में क्या कुछ आया है नजर:
टीजर में क्या कुछ आया है नजर?
महिंद्रा ने फिलहाल नए प्लेटफॉर्म से जुड़ी पूरी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन जारी हुए नए वीडियो क्लिप के अनुसार, इस नए प्लेटफॉर्म को 'फ्रीडम एनयू' नाम दिया जा सकता है। पुणे के पास में स्थित महिंद्रा के नए चाकन प्लांट में इस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड 1.2 लाख यूनिट प्रति वर्ष तैयार की जाएंगी। सामने आई जानकारियों के अनुसार, यह मोनोकॉक आर्किटेक्चर हो सकता है जिसमें कई सारे इंजन ऑप्शन जैसे पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक को सपोर्ट करने की क्षमता हो सकती है।
टीजर में नजर आए एसयूवी कॉन्सेप्ट मॉडल की बात करें तो इसे 'विजन टी' नाम दिया जा सकता है। इसकी डिजाइन विजन थार ई (इलेक्ट्रिक थार) से मिलती जुलती लगती है जिसे पहली बार अगस्त 2023 में शोकेस किया गया था। इसमें स्क्वायर बोनट, शार्प बॉडी लाइंस, एंगुलर एजेज और हुड लैच दिए गए हैं। इस अपकमिंग कार में चौड़े टायर और उभरा हुआ व्हील आर्क दिया गया है जो इस बात की संभावना जताता है कि विजन.टी गाड़ी थार ई का ही नया वर्जन हो सकती है।
यह भी पढ़ें : जून 2025 तक टेस्टिंग के दौरान नजर आई ये 10 अपकमिंग कार, देखिए पूरी लिस्ट
थार ई से जुड़ी जानकारी
थार ई कॉन्सेप्ट को 5-डोर इलेक्ट्रिक पावर्ड ऑफ-रोडर कार के तौर पर साउथ अफ्रीका में 2023 में शोकेस किया गया था। थार के इस मॉडल में अब तक की सबसे दमदार डिजाइन दी गई है, आगे की तरफ इसमें क्लोज़्ड ऑफ इल्युमिनेटेड ग्रिल दी गई है जिस पर 'थार.ई' लेटरिंग मिलती है। इसमें स्क्वायर लाइटिंग एलिमेंट, चौड़ा बंपर, फ्लेयर्ड व्हील आर्क और चौड़े ऑफ-रोड टायर दिए गए हैं।
इस गाड़ी के केबिन में रग्ड और फ्यूचरिस्टिक थीम अपनाई गई है। इसका डैशबोर्ड लेआउट उठा हुआ है, इसमें रेक्टेंगुलर फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें चौड़े सेंटर कंसोल पर गियर सिलेक्टर, लो-रेंज कंट्रोल्स और ड्राइव मोड दिए गए हैं, जबकि इसका टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट ड्राइवर की तरफ झुका हुआ है।
महिंद्रा के इंग्लो पी1 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड थार ई कॉन्सेप्ट के व्हीलबेस का साइज 2,775 मिलीमीटर से 2,975 मिलीमीटर के बीच है। इस कॉन्सेप्ट पर बेस्ड प्रोडक्शन मॉडल में डुअल-मोटर सेटअप के साथ फोर-व्हील-ड्राइव और टेरेन स्पेसिफिक ड्राइव मोड दिए जा सकते हैं। इसकी रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।
जबकि, नए विजिन.टी मॉडल की एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कई बदलाव किए जा सकते हैं, अनुमान है कि इसका प्रोडक्शन रेडी वर्जन 2026 में शोकेस किया जा सकता है। विजिन.टी प्रोडक्शन मॉडल की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है।