महिन्द्रा लाई कन्वर्टेबल एसयूवी टीयूवी स्टिंगर
ऑटो एक्सपो-2018 में लगभग सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट पर ज्यादा फोकस कर रही है। वहीं इनके विपरीत महिन्द्रा ने कन्वर्टेबल एसयूवी को दिखाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश की है। महिन्द्रा ने ऑटो एक्सपो-2018 में अपनी कन्वर्टेबल एसयूवी टीयूवी स्टिंगर से पर्दा उठाया है।
महिन्द्रा टीयूवी स्टिंगर को लेडर फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर टीयूवी300 भी बनी है। इसका डिजायन काफी हद तक टीयूवी से मिलता-जुलता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर एम-हॉक100 डीज़ल इंजन दिया जा सकता है, जो 102 पीएस की पावर और 240 एनएम का टॉर्क देगा।
टीयूवी स्टिंगर के प्रोडक्शन मॉडल को कब लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। टीयूवी स्टिंगर को देखकर कहा जा सकता है कि लॉन्चिंग के बाद इसे काफी अच्छी सफलता मिल सकती है।
यह भी पढें : मिलिये महिन्द्रा केयूवी100 के इलेक्ट्रिक अवतार से...