• English
  • Login / Register

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन माइलेज कंपेरिजन: पेट्रोल Vs डीजल ऑटोमेटिक

प्रकाशित: अगस्त 16, 2022 02:22 pm । सोनूमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • 13.5K Views
  • Write a कमेंट

mahindra scorpio n

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की प्राइस 11.99 लाख से 23.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। यह भारत की पॉपुलर एसयूवी कारों में से एक है। इसे 2.2 लीटर डीजल और 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।

हमने स्कॉर्पियो एन के पेट्रोल और डीजल ऑटोमेटिक वर्जन का ऑन रोड माइलेज जानने के लिए इन्हें टेस्ट करके देखा है, तो असल में कितना देती है ये कार माइलेज जानेंगे यहांः

स्पेसिफिकेशन

डीजल लो वेरिएंट्स

डीजल हाई वेरिएंट्स

पेट्रोल

इंजन

2.2-लीटर

2.2-लीटर

2-लीटर टर्बो

पावर

132पीएस

175पीएस

203पीएस

टॉर्क

300एनएम

370एनएम/400एनएम

370एनएम/380एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

ड्राइव

रियर व्हील ड्राइव

रियर व्हील ड्राइव/फोर व्हील ड्राइव

रियर व्हील ड्राइव

टेस्टेड माइलेज सिटी

-

12.37 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑटो)

10.14 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑटो)

टेस्टेड माइलेज हाईवे

-

16.23 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑटो)

13.29 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑटो)

इसके पेट्रोल और डीजल ऑटोमेटिक के माइलेज में करीब 3-4 किलोमीटर प्रति लीटर का अंतर है। इसके एआरएआई माइलेज की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन हमारे इस टेस्ट से आप कुछ अनुमान लगा सकते हैं।

mahindra scorpio n

पेट्रोल ऑटोमेटिक

सिटी:हाईवे (50:50)

सिटी:हाईवे (25:75)

सिटी:हाईवे (75:25)

 

11.5 किलोमीटर प्रति लीटर

12.33 किलोमीटर प्रति लीटर

10.77 किलोमीटर प्रति लीटर

अगर आप स्कॉर्पियो एन पेट्रोल ऑटोमेटिक को आमतौर पर सिटी में ड्राइव करते हैं तो यह करीब 10 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। वहीं अगर आप अधिकांश समय हाईवे पर कार ड्राइव करते हैं तो इससे करीब 12 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज की उम्मीद की जा सकती है। अगर आप सिटी और हाईवे दोनों जगह इसे बराबर ड्राइव करते हैं तो इससे करीब 11.5 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज मिलेगा।

डीजल ऑटोमेटिक

सिटी:हाईवे (50:50)

सिटी:हाईवे (25:75)

सिटी:हाईवे (75:25)

 

14.03 किलोमीटर प्रति लीटर

15.05 किलोमीटर प्रति लीटर

13.15 किलोमीटर प्रति लीटर

mahindra scorpio n

स्कॉर्पियो एन डीजल ऑटोमेटिक से सिटी में करीब 13.15 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज मिल सकता है, वहीं हाईवे पर ज्यादा ड्राइव पर माइलेज 15 किलोमीटर प्रति लीटर तक पहुंच सकता है। सिटी और हाईवे दोनों जगह बराबर कार ड्राइव करने पर यह करीब 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज गाड़ी चलाने के तौर तरीके, सड़क की कंडिशन और कार की कंडिशन पर निर्भर करता है। ऐसे में आपकी गाड़ी का माइलेज हमारे बताए आंकड़ों से कम-ज्यादा भी हो सकता है।

यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ऑन रोड प्राइस

mahindra scorpio n

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की प्राइस 11.99 लाख से 23.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। यह भारत की पॉपुलर एसयूवी कारों में से एक है। इसे 2.2 लीटर डीजल और 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।

हमने स्कॉर्पियो एन के पेट्रोल और डीजल ऑटोमेटिक वर्जन का ऑन रोड माइलेज जानने के लिए इन्हें टेस्ट करके देखा है, तो असल में कितना देती है ये कार माइलेज जानेंगे यहांः

स्पेसिफिकेशन

डीजल लो वेरिएंट्स

डीजल हाई वेरिएंट्स

पेट्रोल

इंजन

2.2-लीटर

2.2-लीटर

2-लीटर टर्बो

पावर

132पीएस

175पीएस

203पीएस

टॉर्क

300एनएम

370एनएम/400एनएम

370एनएम/380एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

ड्राइव

रियर व्हील ड्राइव

रियर व्हील ड्राइव/फोर व्हील ड्राइव

रियर व्हील ड्राइव

टेस्टेड माइलेज सिटी

-

12.37 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑटो)

10.14 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑटो)

टेस्टेड माइलेज हाईवे

-

16.23 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑटो)

13.29 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑटो)

इसके पेट्रोल और डीजल ऑटोमेटिक के माइलेज में करीब 3-4 किलोमीटर प्रति लीटर का अंतर है। इसके एआरएआई माइलेज की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन हमारे इस टेस्ट से आप कुछ अनुमान लगा सकते हैं।

mahindra scorpio n

पेट्रोल ऑटोमेटिक

सिटी:हाईवे (50:50)

सिटी:हाईवे (25:75)

सिटी:हाईवे (75:25)

 

11.5 किलोमीटर प्रति लीटर

12.33 किलोमीटर प्रति लीटर

10.77 किलोमीटर प्रति लीटर

अगर आप स्कॉर्पियो एन पेट्रोल ऑटोमेटिक को आमतौर पर सिटी में ड्राइव करते हैं तो यह करीब 10 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। वहीं अगर आप अधिकांश समय हाईवे पर कार ड्राइव करते हैं तो इससे करीब 12 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज की उम्मीद की जा सकती है। अगर आप सिटी और हाईवे दोनों जगह इसे बराबर ड्राइव करते हैं तो इससे करीब 11.5 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज मिलेगा।

डीजल ऑटोमेटिक

सिटी:हाईवे (50:50)

सिटी:हाईवे (25:75)

सिटी:हाईवे (75:25)

 

14.03 किलोमीटर प्रति लीटर

15.05 किलोमीटर प्रति लीटर

13.15 किलोमीटर प्रति लीटर

mahindra scorpio n

स्कॉर्पियो एन डीजल ऑटोमेटिक से सिटी में करीब 13.15 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज मिल सकता है, वहीं हाईवे पर ज्यादा ड्राइव पर माइलेज 15 किलोमीटर प्रति लीटर तक पहुंच सकता है। सिटी और हाईवे दोनों जगह बराबर कार ड्राइव करने पर यह करीब 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज गाड़ी चलाने के तौर तरीके, सड़क की कंडिशन और कार की कंडिशन पर निर्भर करता है। ऐसे में आपकी गाड़ी का माइलेज हमारे बताए आंकड़ों से कम-ज्यादा भी हो सकता है।

यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience