महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन vs टाटा सफारी डार्क एडिशन: प्राइस कंपेरिजन
प्रकाशित: फरवरी 26, 2025 05:39 pm । सोनू । टाटा सफारी
- 148 Views
- Write a कमेंट
स्कॉर्पियो एन में ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है जबकि सफारी डार्क में ज्यादा कीमत पर अतिरिक्त फीचर मिलते हैं
हाल ही में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का ऑल-ब्लैक कार्बन एडिशन लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत 19.19 लाख रुपये से 24.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। ब्लैक स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन की टक्कर टाटा सफारी डार्क एडिशन से है। ऐसे में यहां हमनें स्कॉर्पियो एन ब्लैक एडिशन और सफारी डार्क एडिशन का प्राइस के मोर्चे पर कंपेरिजन किया है।
नोट: टाटा सफारी डार्क एडिशन केवल डीजल इंजन में उपलब्ध है, ऐसे में हमनें स्कॉर्पियो एन ब्लैक एडिशन के केवल डीजल वेरिएंट को शामिल है।
डीजल मैनुअल
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन |
टाटा सफारी डार्क एडिशन |
जेड8 - 19.65 लाख रुपये |
प्योर प्लस एस - 19.65 लाख रुपये |
जेड8 एल - 21.30 लाख रुपये |
एडवेंचर प्लस - 21.35 लाख रुपये |
जेड8 4-व्हील-ड्राइव - 21.72 लाख रुपये |
|
जेड8 एल 4-व्हील-ड्राइव - 23.33 लाख रुपये |
|
|
अकंप्लिश्ड: 24.15 लाख रुपये |
|
अकंप्लिश्ड प्लस: 25.30 लाख रुपये |
|
अकंप्लिश्ड प्लस 6-सीटर: 25.60 लाख रुपये |
-
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और टाटा सफारी दोनों के ब्लैक एडिशन की शुरुआती कीमत एक समान 19.65 लाख रुपये है।
-
स्कॉर्पियो एन कार्बन के टॉप 2-व्हील-ड्राइव मैनुअल वेरिएंट की कीमत सफारी डार्क एडिशन के मिड एडवेंचर प्लस वेरिएंट से 5000 रुपये कम है।
-
सफारी डार्क एडिशन के मिड वेरिएंट प्योर प्लस एस में बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जो स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन में नहीं मिलते हैं। महिंद्रा एसयूवी कार में इस प्राइस पर 8-इंच टचस्क्रीन, सिंगल-पैन सनरूफ, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन के टॉप मॉडल जेड8एल 4-व्हील-ड्राइव की कीमत टाटा सफारी डार्क एडिशन के टॉप मॉडल अकंप्लिश्ड प्लस 6 सीटर से 2.27 लाख रुपये कम है।
-
सफारी डार्क एडिशन टॉप मॉडल में बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट, और सबसे जरूरी 7 एयरबैग व लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
स्कॉर्पियो एन टॉप मॉडल में वेंटिलेटेड सीट, और ड्यूल-जोन एसी दी गई है, हालांकि इसमें केवल सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है और एडीएएस का अभाव है।
-
हालांकि जो लोग 4 व्हील ड्राइव एसयूवी कार लेना चाहते हैं वे टाटा सफारी के मुकाबले स्कॉर्पियो एन पर 2 लाख रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं।
-
स्कॉर्पियो एन कार्बन में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 175 पीएस की पावर और 370 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
-
सफारी डार्क एडिशन में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 170 पीएस और 350 एनएम है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
डीजल ऑटोमैटिक
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन |
टाटा सफारी डार्क एडिशन |
|
प्योर प्लस एस: 20.65 लाख रुपये |
जेड8 एटी- 21.18 लाख रुपये |
|
जेड8 एल एटी- 22.76 लाख रुपये |
|
जेड8 4-व्हील-ड्राइव एटी- 23.44 लाख रुपये |
|
|
एडवेंचर प्लस: 23.75 लाख रुपये |
जेड8 एल 4-व्हील-ड्राइव एटी - 24.89 लाख रुपये |
|
|
अकंप्लिश्ड: 25.55 लाख रुपये |
|
अकंप्लिश्ड प्लस: 26.90 लाख रुपये |
|
अकंप्लिश्ड प्लस 6-सीटर: 27 लाख रुपये |
-
टाटा सफारी डार्क एडिशन के एंट्री-लेवल ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जेड8 ऑटोमैटिक कार्बन वेरिएंट से 53,000 रुपये कम है।
-
टाटा सफारी डार्क ऑटोमैटिक टॉप मॉडल 6 सीटर कॉन्फिगरेशन की कीमत महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन के टॉप जेड8एल ऑटोमैटिक वेरिएंट से 2.11 लाख रुपये ज्यादा है।
-
दोनों एसयूवी कार में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।
यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ऑन रोड प्राइस