Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग

प्रकाशित: दिसंबर 12, 2022 07:55 pm । भानुमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

#SaferCarsForIndia कैंपेन के तहत ग्लोबल एनकैप ने हाल ही में कई कारों का क्रैश टेस्ट किया जिनमें महिंद्रा स्कॉर्पियो एन समेत 4 मॉडल्स शामिल हैं। इस एसयूवी कार को एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 5 स्टार जबकि चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस क्रैश टेस्ट में स्कॉर्पियो एन के बेस वेरिंएट को ही शामिल किया गया था जिसमें ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स और एबीएस एवं ईबीडी का फीचर दिया गया है। हालांकि साइड पोल इंपेक्ट टेस्ट के लिए इसके 6 एयरबैग्स से लैस टॉप वेरिएंट का इस्तेमाल किया गया।

एडल्ट प्रोटेक्शन एवं चाइल्ड प्रोटेक्शन

स्कॉर्पियो एन को एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगिरी में 34 में से 29.25 पॉइन्ट्स दिए गए हैं। इसमें ड्राइवर और पैसेंजर के सिर और गर्दन की सेफ्टी को अच्छा बताया गया वहीं छाती की सुरक्षा को 'मार्जिनल' मार्किंग दी गई। साथ ही ड्राइवर और पैसेंजर के घुटनों की प्रोटेक्शन को भी अच्छा बताया गया।

इस कार के फुटवेल एरिया को स्टेबल यानी स्थिर बताया गया है। वहीं बॉडीशेल को भी स्टेबल बताया गया है।

ग्लोबल एनकैप के नए प्रोटोकॉल के तहत शामिल किए गए साइड इंपैक्ट टेस्ट में ड्राइवर और पैसेंजर्स की छाती,एब्स और पेल्विस एरिया को भी अच्छी प्रोटेक्शन मिली।

इसके अलावा स्कॉर्पियो एन को साइड पोल इंपेक्ट टेस्ट में भी आजमाया गया जहां ड्राइवर और पैसेंजर्स के सिर,एब्स और पेल्विस एरिया को कर्टेन एयरबैग से अच्छी प्रोटेक्शन मिली मगर छाती की सुरक्षा कमजोर पाई गई।

चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी की बात करें तो इसमें एक तीन साल के बच्चे की डमी को ​कार की उल्टी दिशा में इंस्टॉल किया गया और फ्रंट इंपैक्ट टेस्ट के दौरान उसके सिर को पूरी तरह प्रोटेक्शन मिली। दूसरी तरफ एक डेढ़ साल के बच्चे की डमी को भी ऐसे ही इंस्टॉल किया गया और उसके भी सिर को फुल प्रोटेक्शन मिली।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन सेफ्टी फीचर्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसकेे टॉप वेरिएंट में छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे एडिशनल सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

स्कॉर्पियो एन 4 ट्रिम्स: जेड2,जेड4,जेड6 और जेड8 में उपलब्ध है जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 23.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 687 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

G
gb muthu
Dec 12, 2022, 5:39:42 PM

Wow! Very impressive for a BOF chassis vehicle.?

G
gb muthu
Dec 12, 2022, 5:39:42 PM

Wow! Very impressive for a BOF chassis vehicle.?

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत