महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक दो वेरिएंट में आएगी, स्कॉर्पियो-एन बेस वेरिएंट वाला मिलेगा डीजल इंजन
प्रकाशित: जून 24, 2022 05:51 pm । स्तुति । महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022
- 3.5K Views
- Write a कमेंट
-
यह गाड़ी दो वेरिएंट्स बेस एस3+ और टॉप एस11 में आएगी।
-
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन स्टैंडर्ड मिलेगा, इसमें साइड फेसिंग सीटों के साथ 9 सीटों का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।
-
इसमें थार वाला नया 2.2-लीटर डीजल इंजन (130 पीएस) दिया जाएगा। यही इंजन स्कॉर्पियो-एन के एंट्री लेवल वेरिएंट के साथ भी मिलेगा।
-
एक्सटीरियर में होने वाले बदलावों में नया कलर, अपडेटेड ग्रिल 'ट्विन पीक' लोगो के साथ, नया बंपर और नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स शामिल होंगे।
महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो क्लासिक कार को दो वेरिएंट्स बेस एस3+ और टॉप एस11 में उतारेगी। इन दोनों ही वेरिएंट्स के साथ 7-सीटर सीटिंग लेआउट स्टैंडर्ड मिलेगा। अनुमान है कि इसमें साइड फेसिंग सीटों के साथ 9-सीटर कॉन्फ़िगरेशन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। वर्तमान में यह एसयूवी कार एस5, एस7 और एस9 वेरिएंट्स में भी उपलब्ध है जिन्हें बंद कर दिया जाएगा।
स्कॉर्पियो क्लासिक में नए 2.2-लीटर डीजल इंजन (130 पीएस) के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा। यह इंजन सबसे पहले थार में दिया गया था और अब यह स्कॉर्पियो-एन के बेस वेरिएंट में भी देखने को मिलेगा। मौजूदा स्कॉर्पियो में पुराना 2.2-लीटर इंजन मिलता है जो दो पावर ट्यूनिंग 120 पीएस और 140 पीएस के साथ आता है। स्कॉर्पियो क्लासिक में रियर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी जाएगी, वहीं फ़ोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन केवल स्कॉर्पियो-एन एसयूवी में ही मिलेगा।
जारी हुई नई तस्वीरों में स्कॉर्पियो क्लासिक को नए रेड कलर (थार के जैसा रेड रेज कलर) में देखा गया है। यह एक्सटीरियर शेड पहले स्कॉर्पियो के साथ भी उपलब्ध था, लेकिन वर्तमान में इस कार के साथ केवल ब्लैक और व्हाइट का ऑप्शन ही मिलता है। फोटोज़ में इस कार को नए अलॉय व्हील्स के साथ भी देखा जा सकता है जिसका लुक अल्टुरस जी4 जैसा लगता है।
इस गाड़ी के एक्सटीरियर में होने वाले बदलावों में नई स्कॉर्पियो-एन इंस्पायर्ड ग्रिल, महिंद्रा का 'ट्विन पीक' लोगो और अपडेटेड बंपर शामिल है। इसकी लाइटिंग, क्लैडिंग और बाकी एक्सटीरियर लेआउट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
फीचर्स की बात करें तो इसमें ज्यादा कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। इस अपकमिंग कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियर पार्किंग कैमरा और ड्यूल एयरबैग मिलने जारी रह सकते हैं।
कंपनी ने फिलहाल महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की प्राइस का खुलासा नहीं किया है। यह स्कॉर्पियो-एन से सस्ती होगी। भारत में स्कॉर्पियो-एन की कीमत 12 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के वेरिएंट्स की जानकारी आई सामने, 27 जून को होगी लॉन्च
0 out ऑफ 0 found this helpful