महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
प्रकाशित: मई 27, 2022 06:17 pm । सोनू । महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022
- 5.5K Views
- Write a कमेंट
- महिंद्रा मौजूदा स्कॉर्पियो को स्कॉर्पियो क्लासिक नाम से बेचेगी।
- नए मॉडल को स्कॉर्पियो-एन नाम से पेश किया जाएगा।
- स्कॉर्पियो-एन 27 जून को लॉन्च होगी।
- स्कॉर्पियो क्लासिक में मौजूदा मॉडल वाला 120पीएस 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है।
महिंद्रा ने कंफर्म किया है कि वह नई जनरेशन की स्कॉर्पियो के साथ मौजूदा मॉडल की बिक्री भी जारी रखेगी। नए मॉडल को कंपनी स्कॉर्पियो-एन नाम से उतारेगी जबकि इसका मौजूदा मॉडल स्कॉर्पियो क्लासिक नाम से बेचा जाएगा। हाल ही में स्कॉर्पियो क्लासिक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
टेस्टिंग मॉडल को कंपनी ने पूरी तरह से कवर से ढ़क रखा है जिससे यह ज्यादा पुख्ता हो जाता है कि इसमें कई बदलाव होने वाले हैं। इस बार इसके टॉप मॉडल एस11 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसमें बॉडी कलर डोर हैंडल, ओआरवीएम और अलॉय व्हील दिए गए हैं। स्कॉर्पियो क्लासिक के फ्रंट डिजाइन में मामूली बदलाव हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन vs महिंद्रा स्कॉर्पियो : एक्सटीरियर कम्पेरिज़न
हमारा मानना है कि स्कॉर्पियो क्लासिक में मौजूदा मॉडल वाला 120पीएस/280एनएम 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो इसके एस3 प्लस वेरिएंट में मिलता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। कंपनी मौजूदा मॉडल के टॉप वेरिएंट में यही इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग (140पीएस) के साथ भी देती है, लेकिन क्लासिक वर्जन में यह इंजन मिलने की संभावनाएं नहीं है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को नई स्कॉर्पियो-एन के नीचे पोजिशन किया जाएगा। स्कॉर्पियो कंपनी की पॉपुलर कारों में से एक है जिसे हर महीने औसत करीब 3500 यूनिट बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं।
यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस