महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो-एन कैमरे में हुई कैद
प्रकाशित: जून 22, 2022 11:01 am । स्तुति । महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
- 6.3K Views
- Write a कमेंट
- कैमरे में कैद हुआ मॉडल स्कॉर्पियो क्लासिक का बेस वेरिएंट हो सकता है।
- हल्के-फुल्के कवर से ढ़की नज़र आई क्लासिक में स्टील व्हील्स और कई ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं।
- नए जनरेशन मॉडल के साथ स्कॉर्पियो क्लासिक की बिक्री भी जारी रहेगी।
- भारत में महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को 27 जून को लॉन्च किया जाएगा।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को लॉन्च से पहले एक बार फिर कवर से ढके हुए देखा गया है। इस बार यह गाड़ी मौजूदा स्कॉर्पियो के अपकमिंग वर्जन स्कॉर्पियो क्लासिक के पास खड़ी हुई नज़र आई है। भारत में महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को 27 जून को लॉन्च किया जाएगा।
कैमरे में कैद हुई स्कॉर्पियो क्लासिक का यह बेस मॉडल हो सकता है क्योंकि इसमें ब्लैक डोर हैंडल्स और साइड क्लैडिंग के अलावा स्टील व्हील्स भी नज़र आए हैं। इसमें महिंद्रा स्कॉर्पियो वाला ही प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप और अलॉय व्हील डिज़ाइन दी गई है। इसके अलावा स्कॉर्पियो क्लासिक में नए पैटर्न वाली ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट बंपर और महिंद्रा का नया लोगो भी दिया जाएगा।
स्कॉर्पियो-एन की बात करें तो हम देख सकते हैं कि यह एसयूवी कार डिजाइन के मामले में अपने पुराने मॉडल से बदल गई है। नई स्कॉर्पियो ज्यादा प्रीमियम व मॉडर्न लगती है, लेकिन इसमें अब भी पुराने मॉडल वाले ही कई पॉपुलर एलिमेंट्स जैसे स्लेटेड ग्रिल डिज़ाइन, प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप और फ्रंट बंपर पर बड़ा एयर डैम मिलने जारी रहेंगे। नई जनरेशन की स्कॉर्पियो के केबिन में भी कई बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसमें कई अपमार्केट फीचर्स जैसे एलईडी लाइटिंग, बड़ा टचस्क्रीन और ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल भी शामिल किए जाएंगे।
स्कॉर्पियो क्लासिक में मौजूदा मॉडल वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलना जारी रहेगा, जबकि नया मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ आएगा।
महिंद्रा मौजूदा स्कॉर्पियो के एक्सटीरियर व इंटीरियर में कुछ मामूली कॉस्मेटिक बदलाव करके इसे पॉपुलर बनाए रखना चाहती है, साथ ही 'स्कॉर्पियो क्लासिक' नाम देकर इसे नयापन देना चाहती है। महिंद्रा के एसयूवी लाइनअप में 'स्कॉर्पियो क्लासिक' को स्कॉर्पियो-एन के नीचे पोज़िशन किया जाएगा।
यह भी देखें: महिंद्रा स्कॅर्पियो ऑन रोड प्राइस