Login or Register for best CarDekho experience
Login

टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर दिखी महिन्द्रा एस201

प्रकाशित: जुलाई 02, 2018 12:52 pm । raunak

Mahindra S201

महिन्द्रा की जल्द लॉन्च होने वाली सब 4-मीटर एसयूवी कोडनेम एस201 को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार कार के पार्ट्स से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं।

  • महिन्द्रा एस201 में पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक लगे होंगे। अगर कंपनी इन्हें स्टैंडर्ड रखती है तो यह दस लाख रूपए में आने वाली तीसरी कार होगी जिस में रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। अभी इस बजट में मारूति सुज़ुकी एस-क्रॉस और बलेनो आरएस ही रियर डिस्क ब्रेक के साथ उपलब्ध हैं।

Mahindra S201

  • एस201 में महिन्द्रा की नई ग्रिल मिलेगी। ग्रिल पर एक्सयूवी500 फेसलिफ्ट की तरह डायमंड स्टड पेटर्न आएगा।
  • एस201 के व्हील में पांच लग नट दिए गए हैं। यह फीचर आमतौर पर दस लाख रूपए वाली कारों में नहीं मिलता है। केवल विटारा ब्रेज़ा में पांच लॉकिंग नट दिए गए हैं, बाकी कारों में पांच नट लगे हैं। पांच नट वाला सेटअप आमतौर पर बड़ी कारों में इस्तेमाल होता है।

Mahindra S201

  • एस201 को सैंग्यॉन्ग टिवोली पर तैयार किया गया है, इसे पहली बार ऑटो एक्सपो-2016 में पेश किया गया है। डिजायन के मामले में यह करीब-करीब टिवोली से मिलती-जुलती होगी।

SsangYong Tivoli

संभावित कीमत

भारत में उपलब्ध अधिकांश सब 4-मीटर एसयूवी कारों की कीमत 6 लाख रूपए से 12 लाख रूपए के बीच है। कयास लगाए जा रहे हैं कि महिन्द्रा एस201 की कीमत भी इसी के आसपास होगी। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा टीयूवी300 से होगा। महिन्द्रा एस201 को साल के आखिर तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढें : जीप लाएगी नई एसयूवी, विटारा ब्रेज़ा को देगी टक्कर

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 19 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Mahindra S 201 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत