टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर दिखी महिन्द्रा एस201
महिन्द्रा की जल्द लॉन्च होने वाली सब 4-मीटर एसयूवी कोडनेम एस201 को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार कार के पार्ट्स से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं।
- महिन्द्रा एस201 में पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक लगे होंगे। अगर कंपनी इन्हें स्टैंडर्ड रखती है तो यह दस लाख रूपए में आने वाली तीसरी कार होगी जिस में रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। अभी इस बजट में मारूति सुज़ुकी एस-क्रॉस और बलेनो आरएस ही रियर डिस्क ब्रेक के साथ उपलब्ध हैं।
- एस201 में महिन्द्रा की नई ग्रिल मिलेगी। ग्रिल पर एक्सयूवी500 फेसलिफ्ट की तरह डायमंड स्टड पेटर्न आएगा।
- एस201 के व्हील में पांच लग नट दिए गए हैं। यह फीचर आमतौर पर दस लाख रूपए वाली कारों में नहीं मिलता है। केवल विटारा ब्रेज़ा में पांच लॉकिंग नट दिए गए हैं, बाकी कारों में पांच नट लगे हैं। पांच नट वाला सेटअप आमतौर पर बड़ी कारों में इस्तेमाल होता है।
- एस201 को सैंग्यॉन्ग टिवोली पर तैयार किया गया है, इसे पहली बार ऑटो एक्सपो-2016 में पेश किया गया है। डिजायन के मामले में यह करीब-करीब टिवोली से मिलती-जुलती होगी।
संभावित कीमत
भारत में उपलब्ध अधिकांश सब 4-मीटर एसयूवी कारों की कीमत 6 लाख रूपए से 12 लाख रूपए के बीच है। कयास लगाए जा रहे हैं कि महिन्द्रा एस201 की कीमत भी इसी के आसपास होगी। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा टीयूवी300 से होगा। महिन्द्रा एस201 को साल के आखिर तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढें : जीप लाएगी नई एसयूवी, विटारा ब्रेज़ा को देगी टक्कर