महिन्द्रा केयूवी-100 की बुकिंग 10 हजार रूपए से शुरू
प्रकाशित: दिसंबर 21, 2015 05:50 pm । nabeel । महिंद्रा केयूवी 100 NXT
- 10 व्यूज़
- 325 कमेंट्स
- Write a कमेंट
महिन्द्रा की नई कार केयूवी-100 की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। महिन्द्रा डीलरशिप की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बुकिंग राशि 10 हजार रूपए रखी गई है। कार की डिलीवरी 30 जनवरी 2016 से शुरू होगी। केयूवी-100 की कीमत 4-7 लाख रूपये के बीच रहने की उम्मीद है। इसे 15 जनवरी 2016 को लॉन्च किया जाना है।
यह भी पढ़ें: महिन्द्रा केयूवी-100, जानिए क्या खास मिलेगा इस माइक्रो एसयूवी में
माइक्रो एसयूवी कही जा रही केयूवी-100 को फोर्ड फीगो, हुंडई ग्रांड आई-10, मारूति स्विफ्ट और टाटा जीका से मुकाबला करना होगा। केयूवी-100, महिन्द्रा की नई पेट्रोल और डीजल इंजन रेंज एम-फाल्कन के साथ आएगी। फिलहाल इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बाद में आने की संभावना है।
केयूवी-100 के डिजायन ऐसा रखा गया है ताकि ये भारी और बोल्ड लगे। बोल्डनेस को बढ़ाने के लिए पीछे के दरवाजे के हैंडल सी-पिलक के पास दिए हैं। वहीं हैडलैंप्स के साथ डे टाइम रनिंग लाइटें दी गई हैं। इसमें एक्सयूवी से मिलती-जुलती ग्रिल दी गई है। अलॉय व्हील कार को अच्छा लुक देते हैं। लेकिन असल में यह कैसी लगेगी इसका पता तो इसके सड़क पर उतरने बाद ही लगेगा।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो में दिखेगी महिन्द्रा-सैंगयॉन्ग की एसयूवी टिवोली
महिन्द्रा की इस कार के सभी वेरिएंट में एबीएस स्टैण्डर्ड फीचर के तौर पर दिया जाएगा। वहीं एयरबैग ऑप्शनल होगा। एम-फाल्कन रेंज में दो इंजन हैं। इनमें जी-80 पेट्रोल और डी-75 डीजल इंजन है। ये 1.2 लीटर के इंजन हैं। पेट्रोल में 82 बीएचपी की पावर और 114 एनएम टॉर्क मिलेगा। वहीं इसका डीज़ल इंजन 77 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देगा। हालांकि इनकी परफॉर्मेंस देखने के लिए 15 जनवरी 2016 का इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें: क्रेटा बनी इंडियन कार ऑफ द ईयर-2016, बलेनो और क्विड को पीछे छोड़ा
- Renew Mahindra KUV 100 NXT Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful