टीयूवी-300 की मांग बढ़ी, महिंद्रा बढ़ाएगी उत्पादन
संशोधित: दिसंबर 10, 2015 04:11 pm | sumit | महिंद्रा टीयूवी 3OO 2015-2019
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
महिंद्रा की कॉम्पेक्ट एसयूवी कार टीयूवी-300 की बढ़ती मांग के चलते कंपनी इसका उत्पादन बढ़ाने की योजना पर काम रही है। खास तौर पर टीयूवी-300 के एमटी वर्जन को ग्राहकों का जबरदस्त रेस्पांस मिल रहा है, इसे देखते हुए कंपनी ने इसका उत्पादन करीब 6,000 यूनिट तक बढ़ाने का फैसला लिया है।
टीयूवी-300 की करीब 4,000 यूनिट कारें प्रतिमाह बिक रही है। इसका मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट, रेनो डस्टर, मारूति एसक्रॉस, और हुंडई क्रेटा से है। इस सेगमेंट में कड़ी प्रतियोगिता के बावजूद टीयूवी-300 को लॉन्च के दो महीने में ही 12,000 बुकिंग मिल गई। इस सफलता में महिंद्रा की बेहतर मार्केटिंग रणनीति और एएमटी वर्जन की बढ़ती मांग शामिल है। लॉन्च के बाद 12,000 बुकिंग में से 50 प्रतिशत ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए कराई गईं। ताजा आंकड़ों की बात करें 16,000 कारों बुक हुई हैं। टीयूवी-300 की सफलता का एक पहलू यह भी है कि दूसरी कारों की तुलना में कम कीमत पर इसमें वैसे ही फीचर्स दिए गए हैं।
पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर तीन सिलेंडर का एमहॉक इंजन दिया गया है। जो 84 बीएचपी पावर और 230 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से एसयूवी की उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी उस समय की जा रही है जब नया साल करीब है और सभी कार कंपनियां इंडस्ट्री में तेजी की उम्मीद कर रही हैं।
यह भी पढ़ें :
- महिन्द्रा टीयूवी-300 के ऑटोमैटिक वर्जन की मांग उम्मीद से ज्यादा
- ऑटोमैटिक वर्जन में लॉन्च हुई महिन्द्रा एक्सयूवी 500, कीमत 15.36 लाख रूपए
- Renew Mahindra TUV 300 2015-2019 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful