Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा ने बीई 6 और एक्सईवी 9ई की महज एक महीने में 6,300 यूनिट्स की डिलीवर

संशोधित: मई 06, 2025 11:40 am | स्तुति
39 Views

अब तक महिंद्रा ने बीई 6 और एक्सईवी 9ई एसयूवी के केवल टॉप पैक 3 वेरिएंट्स को डिलीवर किया है, वहीं टॉप से नीचे वाले पैक 3 सिलेक्ट वेरिएंट की डिलीवरी अगले महीने से शुरू होगी

महिंद्रा ने बीई 6 और एक्सईवी 9ई से जुड़ी उपलब्धि अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। इन दोनों कारों की महज एक महीने के अंदर 6,300 यूनिट्स डिलीवर की जा चुकी हैं। बता दें कि बीई 6 और एक्सईवी 9ई की डिलीवरी मार्च से शुरू हुई थी।

A post shared by Mahindra Electric Origin SUVs (@mahindraelectricsuvs)

महिंद्रा की नई घोषणा के बाद एक्सईवी 9ई की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है, कुल सेल्स में इसकी हिस्सेदारी 59 प्रतिशत रही है, जबकि बीई 6 एसयूवी की 41 प्रतिशत यूनिट्स बिकीं हैं। ज्यादा पॉपुलर होने के कारण इन दोनों गाड़ियों का वेटिंग पीरियड छह महीने तक पहुंच गया है।

महिंद्रा एक्सईवी 9ई से जुड़ी जानकारी

महिंद्रा एक्सईवी 9ई एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे कार है। यह गाड़ी चार वेरिएंट : पैक वन, पैक टू, पैक थ्री सिलेक्ट और पैक थ्री में उपलब्ध है। महिंद्रा के अनुसार, एक्सईवी 9ई ज्यादा डिमांड में है और ए आर रहमान, अनुराग कश्यप जैसे सेलिब्रिटीज भी यह गाड़ी अपने गैरेज में शामिल कर चुके हैं।

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में इंफोटेनमेंट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैसेंजर एंटरटेनमेंट के लिए तीन 12.3-इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, डुअल वायरलेस फोन चार्जर, इल्युमिनेशन के साथ पैनोरमिक ग्लास रूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेमोरी सेटिंग के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट और 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।

महिंद्रा बीई 6 से जुड़ी जानकारी

महिंद्रा बीई 6 का लुक एकदम यूनीक है। यह गाड़ी पांच वेरिएंट : पैक वन, पैक वन अबव, पैक टू, पैक थ्री सिलेक्ट और पैक थ्री में उपलब्ध है।

इसके फाइटर जेट कॉकपिट जैसे केबिन में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए डुअल 12.3-इंच डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, डुअल जोन ऑटो-एसी, इल्युमिनेशन के साथ पैनोरमिक सनरूफ, डुअल वायरलेस फोन चार्जर, 16-स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, कीलेस एंट्री और ऑगमेंटेड रिएलिटी बेस्ड हेड-अप डिस्प्ले फीचर दिए गए हैं।

सेफ्टी के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।

बैटरी पैक,मोटर व रेंज

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। यहां देखें इसके स्पेसिफिकेशन -

मॉडल

बीई 6

एक्सईवी 9ई

बैटरी पैक

59 केडब्ल्यूएच

79 केडब्ल्यूएच

59 केडब्ल्यूएच

79 केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1+2)

557 किलोमीटर

683 किलोमीटर

542 किलोमीटर

656 किलोमीटर

इलेक्ट्रिक मोटर

1

1

1

1

पावर

231 पीएस

286 पीएस

231 पीएस

286 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

प्राइस व कंपेरिजन

महिंद्रा बीई 6

महिंद्रा एक्सईवी 9ई

18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये

21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये

*सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं।

सेगमेंट में महिंद्रा बीई 6 का मुकाबला टाटा कर्व ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ई विटारा से है। जबकि, एक्सईवी 9ई का कंपेरिजन बीवाईडी एटो 3 और अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी से है।

Share via

महिंद्रा एक्सईवी 9ई पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

महिंद्रा एक्सईवी 9ई

4.885 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

महिंद्रा बीई 6

4.8404 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत