Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा ने कुछ नए नाम का ट्रेडमार्क लेने के लिए किया अप्लाई

संशोधित: मार्च 13, 2024 07:50 pm | सोनू
294 Views

  • महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ और एक्सयूवी 3एक्सओ नाम क्रमशः इलेक्ट्रिक एक्सयूवी700 और फेसलिफ्ट एक्सयूवी400 के लिए हो सकता है।

  • एक्सयूवी 5एक्सओ और एक्सयूवी 1एक्सओ नाम नई इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी और माइक्रो एसयूवी के लिए हो सकता है।

  • ये नए नाम खास महिंद्रा उन मॉडल के लिए इस्तेमाल कर सकती है जो आईसीई और ईवी दोनों वर्जन में मिलते हैं।

  • बीई (बॉर्न इलेक्ट्रिक) रेंज की कारों के नाम शोकेस के दौरान इस्तेमाल हुए रखे जा सकते हैं।

महिंद्रा ने हाल ही में कुछ नए नाम के लिए ट्रेडमार्क फाइल की है, जिसके अनुसार अपकमिंग महिंद्रा इलेक्ट्रिक कारों के नाम एक्सयूवी 7एक्सओ, एक्सयूवी 5एक्सओ, एक्सयूवी 3एक्सओ, और एक्सयूवी 1एक्सओ हो सकते हैं। हमारा मानना है कि महिंद्रा ये नाम उन मॉडल्स के लिए इस्तेमाल कर सकती है जो आईसीई और इलेक्ट्रिक दोनों पावरट्रेन में मिलते हैं।

ऐसे नाम रखने की वजह

दूसरी बड़ी कार कंपनियों की तरह महिंद्रा भी अपने मॉडल्स का नाम रखने के लिए एक गाइडलाइन फॉलो करती है। महिंद्रा के अधिकांश मॉडल में ‘O’ साउंड आता है, जैसे एक्सयूवी700, एक्सयूवी300 और स्कॉर्पियो। हालांकि कुछ नाम में ‘00’ नंबर है जिन्हें महिंद्रा ऑफिशियल तौर पर ‘डबल ओ’ प्रोनाउंस करती है और यह कारण हो सकता है कि महिंद्रा ने नए ट्रेडमार्क में यह चीज फॉलो की है।

महिन्द्रा एक्सयूवी 7एक्सओ नाम का इस्तेमाल महिंद्रा एक्सयूवी700 इलेक्ट्रिक के लिए किया जा सकता है, जिसे वर्तमान में महिंद्रा एक्सयूवी ई8 नाम से जाना जाता है।

एक्सयूवी 3एक्सओ नाम का इस्तेमाल फेसलिफ्ट महिंद्रा एक्सयूवी400 के लिए हो सकता है जिसे इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी यह मॉडल मार्केट में उपलब्ध है, महिंद्रा इसका एक सब-4 मीटर वर्जन उतार सकती है और इसे नए नाम से पेश किया जा सकता है।

नई कारों की होगी घोषणा

ऊपर बताए नाम उन इलेक्ट्रिक मॉडल के लिए हैं जो पहले से मार्केट में उपलब्ध (एक्सयूवी400) है या फिर जिन्हें शोकस (एक्सयूवी ई8) किया जा सकता है। लेकिन दो नाम एक्सयूवी 5एक्सओ और एक्सयूवी 1एक्सओ महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के लिए हो सकते हैं। एक्सयूवी 5एक्सओ क्रेटा साइज की इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है जिसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी और टाटा कर्व ईवी से रहेगा।

एक्सयूवी 1एक्सओ में ‘1’ नाम से हमारा मानना है कि ये एक छोटी एसयूवी होगी, या यूं कहें कि ये एक माइक्रो एसयूवी कार हो सकती है, जिसकी मुकाबला टाटा पंच ईवी से रहेगा।

महिंद्रा की कंफर्म इलेक्ट्रिक कार

महिंद्रा ने 2022 में बीई सीरीज की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार उतारने की घोषणा की थी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस रेंज के मॉडल्स का नाम शोकेस के दौरान वाले ही रखे जा सकते हैं। बीई 05, बीई 07 और बीई 09 डेडिकेटेड ईवी प्लेटफार्म पर बने होंगे और ये महिंद्रा ईवी से अलग होंगे।

ट्रेडमार्क vs मार्केट लॉन्च

नई कारों के नाम को ट्रेडमार्क करना महिंद्रा के लिए कोई नई बात नहीं है, हाल ही में कंपनी ने एक और ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था जो अपकमिंग 5-डोर थार का हो सकता है।

लॉन्च टाइमलाइन

महिंद्रा एक्सयूवी700 का इलेक्ट्रिक वर्जन इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन इससे पहले फेसलिफ्ट एक्सयूवी400 लॉन्च होगी। बीई सीरीज के तहत बीई 05 2025 के आखिर तक लॉन्च हो सकती है और इस लाइनअप की यह पहली कार होगी।

Share via

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

महिंद्रा बीई 07

4.75 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
Rs.29 लाख* Estimated Price
अगस्त 15, 2025 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें

महिंद्रा be 09

4.811 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
Rs.45 लाख* Estimated Price
दिसंबर 15, 2036 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत