• English
  • Login / Register

महिंद्रा बीई 6 पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

प्रकाशित: फरवरी 16, 2025 10:58 am । सोनूमहिंद्रा बीई 6

  • 474 Views
  • Write a कमेंट

बीई 6 पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट में दो 12.3-इंच स्क्रीन, 7 एयरबैग, दो वायरलेस फोन चार्जर, लेवल-2 एडीएएस, और एक इन-कार कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं

Mahindra BE 6's Pack Three Select Variant Gets These Features

हाल ही में महिंद्रा बीई 6 के सभी वेरिएंट की प्राइस लिस्ट जारी हुई और इस इलेक्ट्रिक कार के दो नए वेरिएंट: पैक वन अबव और पैक थ्री सिलेक्ट पेश किए गए। पैक वन अबव वेरिएंट के फीचर के बारे में हम विस्तार से पहले बता चुके हैं, यहां हम जानेंगे टॉप मॉडल से नीचे वाले पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलता है:

महिंद्रा बीई 6 पैक थ्री सिलेक्ट: फीचर

Mahindra BE 6 dashboard

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • ड्यूल-पोड ऑटो एलईडी हेडलाइट्स

  • सी-शेप एलईडी डीआरएल

  • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर

  • स्टार्टअप पर लाइटिंग सीक्वेंस

  • 19-इंच एयरोडायनामिक डिजाइन व्हील

  • फ्रंक (आगे स्टोरेज स्पेस)

  • इलेक्ट्रिक डिप्लॉयेबल फ्लश डोर हैंडल

  • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • लेदरेट चढ़ा स्टीयरिंग व्हील

  • केबिन में लेदरेट मेटेरियल का इस्तेमाल

  • 2-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट

  • केबिन में सॉफ्ट टच फैब्रिक मेटेरियल का इस्तेमाल

  • पार्सल ट्रे

  • 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ

  • ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम)

  • रियर वेंट्स और पेट मोड और कैंप मोड के साथ डुअल-ज़ोन ऑटो एसी

  • डिजिटल की

  • आगे-पीछे और ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील

  • स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल पर टच-इनेबल्ड स्विच

  • इन-कार कैमरा

  • आगे वाले पैसेंजर के लिए दो वायरलेस फोन चार्जर

  • एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट के साथ 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स

  • ऑटो-फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम)

  • पावर्ड टेलगेट

  • कीलेस एंट्री

  • कूल्ड सेंटर कंसोल स्टोरेज स्पेस

  • फ्रंट और रियर सीट पैसेंजर के लिए 65-वॉट टाइप-सी फोन चार्जिंग पोर्ट

  • 12.3 इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 16 स्पीकर हरमन/कार्डन ऑडियो सिस्टम

  • 7 एयरबैग

  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

  • लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस)

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • ड्राइवर ड्राउजिनेस डिटेक्शन

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • वर्चुअल इंजन साउंड

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा

  • ऑटो पार्क असिस्ट

  • रिवर्स पर ऑटो-टिल्ट ओआरवीएम

Mahindra BE 6 dual wireless phone chargers

ऊपर दिखाई दे रही टेबल के अनुसार टॉप मॉडल से नीचे वाले पैक थ्री सिलेक्ट में कई फीचर दिए गए हैं, जिनमें 12.3-इंच डिस्प्ले, ऑल-एलईडी लाइटिंग, ड्यूल-जोन ऑटो एसी, फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ, लेवल 2 एडीएएस और 7 एयरबैग शामिल है। हालांकि इसमें ऑगमेंटेड रियल्टी (एआर) बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, और एडीएएस के तहत ऑटो लेन चेंज और फ्रंट व रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर का अभाव है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई की पूरे भारत में बुकिंग हुई शुरू

महिंद्रा बीई 6 पैक थ्री सिलेक्ट: बैटरी पैक, मोटर और रेंज

Mahindra BE 6

महिंद्रा बीई 6 पैक थ्री सिलेक्ट में इलेक्ट्रिक कार के दूसरे लोअर वेरिएंट की तरह 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

बैटरी पैक

59 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

पावर

231 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

फुल चार्ज में रेंज

557 किलोमीटर

ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव

पैक थ्री सिलेक्ट वेरिएंट में बड़े 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का अभाव है, जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 683 किलोमीटर है। यह ऑप्शन केवल टॉप मॉडल पैक थ्री में दिया गया है।

महिंद्रा बीई 6 पैक थ्री सिलेक्ट: प्राइस और कंपेरिजन

Mahindra BE 6

महिंद्रा बीई 6 पैक थ्री सिलेक्ट की कीमत 24.50 लाख रुपये है, वहीं अन्य वेरिएंट की कीमत 18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। महिन्द्रा बीई 6 का मुकाबला टाटा कर्व ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से है। इसकी टक्कर अपकमिंग मारुति ई वटारा से भी रहेगी।

यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा बीई 6 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा बीई 6

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience