महेंद्र सिंह धोनी ने खरीदी ब्लैक मर्सिडीज-एएमजी जी 63 एसयूवी
महेंद्र सिंह धोनी के पास क्लासिक से लेकर मॉडर्न व्हीकल का अच्छा कलेक्शन मौजूद है
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नई मर्सिडीज-एएमजी जी 63 एसयूवी खरीदी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें धोनी ब्लैक एएमजी जी 63 एसयूवी में बैठे नजर आ रहे हैं और इस कार की रजिस्ट्रेशन प्लेट पर ‘0007’ नंबर दिखाई दे रहे हैं।
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
महेंद्र सिंह धोनी के गैरेज में अन्य कारें
महेन्द्र सिंह धोनी के कार कलेक्शन में एक रेड जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक एसयूवी भी है जिसे उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने गिफ्ट की थी। इसके अलावा उनके पास एक कस्टम बिल्ट रेड और ब्लैक महिंद्रा स्कॉर्पियो, एक पुरानी लैंड रोवर डिफेंडर और एक हरे कलर की निसान जोगा (मोडिफाई वर्जन 2019 में खरीदा) समेत कुछ विंटेज कारें भी हैं।
यह भी पढ़ें: केबीसी 2023 में एक करोड़ रुपये जीतने वाले प्रतियोगी मयंक को गिफ्ट में मिली हुंडई आई20
मर्सिडीज एएमजी जी 63 के बारे में
मर्सिडीज एसयूवी अपने अच्छे रोड प्रजेंस, पावर और ऑफ-राड क्षमताओं के लिए प्रसिद्ध है। इसमें 4-लीटर वी8 बाय-टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 585पीएस की पावर और 850एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। एएमजी जी 63 को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 4.5 सेकंड लगते हैं और इसकी इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है। एएमजी जी 63 में फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है।
इसमें ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), 590वॉट 15-स्पीकर बर्मस्टर साउंड सिस्टम, और एक सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: साल के आखिर में कार खरीदने के क्या हैं फायदे और नुकसान, जानिए यहां
महिंद्रा सिंह धोनी की नई कार के बारे में आपके क्या विचार हैं? हमें कमेंट में बताएं।
यह भी पढ़ें: मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास ऑन रोड प्राइस