• English
  • Login / Register

लेक्सस एनएक्स 300एच से उठा पर्दा

प्रकाशित: नवंबर 17, 2017 01:42 pm । rachit shadलेक्सस एनएक्स 2017-2022

  • 152 Views
  • Write a कमेंट

Lexus NX 300h

टोयोटा के लग्ज़री ब्रांड लेक्सस ने भारत में लॉन्च होने वाली नई एसयूवी एनएक्स 300एच से पर्दा उठा दिया है। यह दो वेरिएंट लग्ज़री और एफ स्पोर्ट में आएगी। इसकी कीमत करीब 60 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी।

Lexus NX 300h

लेक्सस एनएक्स 300एच को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3, ऑडी क्यू5 और वोल्वो एक्ससी60 से होगा। लेक्सस एनएक्स 300एच की बुकिंग काफी समय पहले शुरू हो चुकी है। भारत में इसकी डिलीवरी 2018 में शुरू में होगी।

Lexus NX 300h

एनएक्स 300एच के नाम से पता चलता है कि यह हाइब्रिड एसयूवी है। इस में 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन, हाइब्रिड सिस्टम के साथ दिया गया है। इनकी संयुक्त पावर 197 पीएस है। यह इंजन सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

Lexus NX 300h

एनएक्स 300एच में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, आठ एयरबैग, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, रेन-सेंसिंग वाइपर, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। एस सपोर्ट वेरिएंट में पडल शिफ्टर्स, अतिरिक्त ड्राइव मोड और टर्बो-बूस्ट डिस्प्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

लेक्सस एनएक्स 2017-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience