Login or Register for best CarDekho experience
Login

2030 तक महिंद्रा उतार सकती है ये 6 एसयूवी कारें,देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: मई 28, 2024 06:37 pm । भानुमहिंद्रा बोलेरो 2024

हाल ही में आयोजित हुई एक इंवेस्टर मीटिंग में महिंद्रा ने आने वाले कुछ सालों में उतारे जाने वाले नए मॉडल्स के बारे में जानकारी दी। ये तो पहले से ही मालूम है कि महिंद्रा की बॉर्न इलेक्ट्रिक रेंज की ईवी 2024 के आखिर तक लॉन्च की जानी शुरू होगी और कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि 2030 तक 6 आईसीई पावर्ड एसयूवी कारें भी लॉन्च करेगी। कौनसी हो सकती है ये 6 कारें,इस बारे में जानिए आगे:

महिंद्रा थार 5 डोर

इस लिस्ट में पहला मॉडल है महिंद्रा थार 5 डोर है। इसे 2024 में ही लॉन्च किया जाएगा जिसका ग्लोबल डेब्यू अगस्त में होगा। ये मारुति जिम्नी और थार 3 डोर का एक प्रैक्टिकल विकल्प होगी जिसका व्हीलबेस ज्यादा होगा और इसमें एक्सट्रा डोर भी मिलेंगे। नई थार 5 डोर में 3 डोर वाला ही पावरट्रेन दिया जा सकता है जिसकी परफॉर्मेंस थोड़ी ज्यादा होगी। इसके अलावा इसमें बड़ी टचस्क्रीन और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे एक्सट्रा फीचर्स भी दिए जाएंगे।

न्यू जनरेशन महिंद्रा बोलेरो

2021 में ये बात सामने आई थी कि 2026 तक महिंद्रा बोलेरो का न्यू जनरेशन अवतार सामने आएगा। ये एक बॉडी ऑन फ्रेम एसयूवी ही होगी जो काफी दमदार और पॉपुलर है। इसका मौजूदा मॉडल सन 2000 से बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। जनरेशनल अपडेट मिलने के साथ इसमें पहले की तरह 1.5 लीटर डीजल इंजन ही दिया जाएगा। हमें उम्मीद है कि महिंद्रा इसमें पहले से बेहतर फीचर्स देगी।

महिंद्रा एक्सयूवी 1एक्सओ

केयूवी100 उतारकर माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने वाली महिंद्रा शायद पहली कंपनी थी और तब जब ये सेगमेंट शायद भारत में था ही नहीं। अपनी खराब बिक्री के कारण अप्रैल 2023 में इसे बंद कर दिया गया था। अब इस सेगमेंट में हुंडई एक्सटर और टाटा पंच मौजूद है और टाटा पंच को तो हर महीने काफी शानदार बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं और अब हमें यकीन है कि इन्हें टक्कर देने के लिए महिंद्रा इस सेगमेंट में एक नई कार उतार सकती है। हाल ही में महिंद्रा ने एक्सयूवी 1एक्सओ के नाम को ट्रेडमार्क कराने के लिए ​एप्लिकेशन लगाई और ये एक माइक्रो एसयूवी हो सकती है जिसे हाल ही में लॉन्च की गई एक्सयूवी 3एक्सओ से नीचे पोजिशन किया जा सकता है।

महिंद्रा एक्सयूवी 5एक्सओ

महिंद्रा ने एक्सयूवी 5एक्सओ के नाम को भी ट्र्रेडमार्क कराया है जो कि एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार हो सकती है जिसे एक्सयूवी 3एक्सओ और एक्सयूवी700 के बीच में पोजिशन किया जाएगा। 2021 में बंद हुई एक्सयूवी500 मिड साइज एसयूवी को इससे बड़ी एक्सयूवी700 से रिप्लेस किया गया था जिसके बाद महिंद्रा के पास एक मोनोकॉक कॉम्पैक्ट एसयूवी बनाने का चांस बन रहा था। नई एक्सयूवी 5एक्सओ,हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कॉम्पैक्ट साइज की एसयूवी होगी जिसमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल-इंटीग्रेटेड डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस और मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।

महिंद्रा एक्सयूवी700 कूपे

महिंद्रा अपनी एक्सयूवी700 का एक इलेक्ट्र्रिक वर्जन तैयार कर रही है जिसे एक्सयूवी.ई8 नाम दिया गया है जो 2024 तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। एक्सयूवी.ई8 से पर्दा उठाने के साथ ही कंपनी ने एक्सयूवी.ई9 के बारे में भी घोषणा की थी जो ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी700 का ही कूपे वर्जन होगा। इसके अलावा महिंद्रा एक्सयूवी.ई9 का ही पेट्रोल/डीजल वर्जन भी उतार सकती है जो एक्सयूवी700 का कूपे विकल्प होगा। काफी सालों से महिंद्रा एसयूवी कूपे तैयार करने पर विचार कर रही थी और इसका अंदाजा 2016 के ऑटो एक्सपो में शोकेस ​हुई एक्सयूवी एयरो कॉन्सेप्ट से लगाया गया था। इस तरह की बॉडी टाइप वाली कारें लोगों को काफी पसंद भी आती है। महिंद्रा इसमें एक्सयूवी700 की तरह पेट्रोल और डीजल दोनों के इंजन ऑप्शंस दे सकती है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर बेस्ड पिकअप ट्रक का कॉन्सेप्ट अगस्त 2023 में शोकेस किया गया था। ये इसुजु वी क्रॉस और टोयोटा हाइलक्स की टक्कर में उतारा जा सकता है। इसमें रग्ड ऑफ रोड स्पेसिफिक टायर,दमदार सा बंपर और पेलोड एरिया नजर आ सकते हैं जो कि कॉन्सेप्ट में भी देखे गए थे। इसमें केवल 2.2 लीटर डीजल इंजन का ही एकमात्र ऑप्शन दिया जा सकता है जिसके साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम आ सकता है। हालांकि इसे 2026 से पहले लॉन्च नहीं किया जाएगा।

इन 6 मॉडल्स में से आपको किसका है बेसब्री से इंतजार? और महिंद्रा को किस सेगमेंट को करना चाहिए टार्गेट?कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 475 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा बोलेरो 2024 पर अपना कमेंट लिखें

V
vidhan chandra
May 28, 2024, 6:50:55 AM

XUV e8 and Coupe e9 are to be focussed more by Mahindra.

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत