• English
  • Login / Register

सैंग्यॉन्ग रेक्सटन 2021 की लीक तस्वीरों में दिखी महिंद्रा अल्टुरस जी4 फेसलिफ्ट की झलक, जानिए कब होगी लॉन्च

संशोधित: अक्टूबर 27, 2020 04:11 pm | स्तुति | महिंद्रा अल्टुरस जी4

  • 3.6K Views
  • Write a कमेंट

  • फेसलिफ्ट रेक्सटन का लुक पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर है।
  • इसका डीजल इंजन पहले से ज्यादा पावर जनरेट करने में सक्षम है।
  • डीजल इंजन के साथ इसमें नया 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

सैंग्यॉन्ग रेक्सटन 2021 की तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हुई है। ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत में जल्द ही महिंद्रा अल्टुरस जी4 भी फेसलिफ्ट अवतार में नज़र आ सकती है। बता दें कि भारत में उपलब्ध महिंद्रा अल्टुरस जी4 सेकंड जनरेशन सैंग्यॉन्ग रेक्सटन का रीबैज्ड वर्जन है।

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह मॉडल सैंगयोंग रेक्सटन के नाम से बेचा जाता है। 2017 में लॉन्च हुए इस मॉडल को लंबे समय से अपडेट की दरकार है। अपकमिंग सैंगयोंग रेक्सटन में कई अहम बदलाव किये गए हैं। इस एसयूवी का फ्रंट लुक पूरी तरह से नया दिखाई पड़ता है। इसके हेडलैंप्स में दी गई लाइटें क्वाड एलईडी प्रोजेक्टर लाइट्स हो सकती हैं। इस कार में पहले से बड़ी क्रोम-प्लेटेड क्वाड्रिलेटिक पैटर्न वाली ग्रिल दी गई है जिसके चलते इस गाड़ी का लुक पहले से ज्यादा आकर्षक लगता है।

रियर साइड पर हुए बदलावों की बात करें तो इसमें नई डिज़ाइन की एलईडी लाइटिंग व नए डिज़ाइन के बंपर दिए गए हैं। इस अपकमिंग कार में रेक्सटन लोगो को बूटलिड के ऊपर की तरफ पोज़िशन किया गया है। इस एसयूवी की रियर साइड मौजूदा मॉडल से काफी हद तक मिलती-जुलती दिखाई पड़ती है। इंटीरियर पर इसमें अब नए डिज़ाइन का स्टीयरिंग व्हील और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस कार में लेवल 1 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी जैसे ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी300, एक्सयूवी500 और स्कॉर्पियो समेत इन गाड़ियों पर कीजिए 3.06 लाख रुपये तक की बचत

फेसलिफ्ट सैंगयोंग रेक्सटन का इंटीरियर भी पहले से ज्यादा बेहतर होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार का 2.2-लीटर डीजल इंजन अब 202 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। इसका पावर आउटपुट पिछले मॉडल के मुकाबले 15 पीएस ज्यादा है। इसके पुराने मॉडल में मर्सिडीज़-सोर्स्ड 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जबकि फेसलिफ्ट मॉडल में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

अनुमान है कि नई रेक्सटन को भारत में महिंद्रा अल्टुरस जी4 के फेसलिफ्ट मॉडल के रूप में 2021 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर से होगा। महिंद्रा अपनी प्री-फेसलिफ्ट अल्टुरस जी4 की तरह ही इस कार को भी भारत में सीकेडी रुट के जरिये ला सकती है। इसकी प्राइस 30 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : ऐसी होगी महिंद्रा अल्टुरस जी4 फेसलिफ्ट, 2021 में हो सकती है लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

महिंद्रा अल्टुरस जी4 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा अल्टुरस जी4

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience