• English
  • Login / Register

कल लॉन्च होगी फॉक्सवेगन टिग्वॉन

प्रकाशित: मई 23, 2017 11:32 am । rachit shadफॉक्सवेगन टिग्वान 2017-2020

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

फॉक्सवेगन की टिग्वॉन एसयूवी कल यानी 24 मई को भारत में लॉन्च होगी, इसकी कीमत 25 लाख से 28 लाख रूपए के बीच हो सकती है, इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनरफोर्ड एंडेवरइसुज़ु एमयू-एक्सहुंडई सेंटा-फेमित्सुबिशी पजेरोहुंडई ट्यूसॉनजीप कंपास और होंडा सीआर-वी से होगा।

टिग्वॉन को भारत में पहली बार इंडियन ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया गया था, इसे कंपनी के महाराष्ट्र स्थित औरंगाबाद प्लांट में तैयार किया जा रहा है। यह फॉक्सवेगन ग्रुप के मॉड्यूलर ट्रांसवर्स मैट्रिक्स (एमक्यूबी) प्लेटफार्म पर बनी है, इसी प्लेटफार्म फॉक्सवेगन ग्रुप की स्कोडा ऑक्टाविया, सुपर्ब और ऑडी ए3 को भी तैयार किया गया है, जल्द आने वाली स्कोडा कोडिएक भी इसी प्लेटफार्म पर बनी होगी।

फॉक्सवेगन टिग्वॉन केवल 2.0 लीटर टीडीआई डीज़ल इंजन में आएगी, संभावना है कि यह इंजन 177 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, इस में ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी आ सकता है।

हाल ही में लीक हुई जानकारी के अनुसार फॉक्सवेगन टिग्वॉन दो वेरिएंट कंफर्टलाइन और हाइलाइन में मिलेगी। दोनों वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, एलईडी हैडलैंप्स के साथ डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, एलईडी टेललैंप्स, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और हीटेड फ्रंट सीटें, छह एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्क डिस्टेंस कंट्रोल मिलेगा, कुछ फीचर ऐसे हैं जो केवल हाइलाइन वेरिएंट में आएंगे, इस में 18 इंच के अलॉय व्हील, पैनारोमिक सनरूफ, की-लैस एंट्री के साथ पुश बटन स्टार्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग और डिले क्लोजिंग फंक्शन वाला ईजी ओपन टेलगेट शामिल है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन टिग्वान 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience